Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक जैसा राजमा खा-खाकर हो गए हैं बोर, तो इस बार लगाएं स्‍वाद का तड़का; उंगल‍ियां चाट जाएंगे सभी

    राजमा सभी को खूब पसंद आता है। आप इसे घर पर आसानी से कुछ यूनीक तरीके से बना सकते हैं।

    By Vrinda SrivastavaEdited By: Updated: Sun, 08 Jun 2025 06:19 PM (IST)
    Hero Image
    एक जैसा राजमा खा-खाकर हो गए हैं बोर, तो इस बार लगाएं स्‍वाद का तड़का; उंगल‍ियां चाट जाएंगे सभी

    कितने लोगों के लिए : 4

    सामग्री :

    • राजमा 1 कप रातभर भीगा हुआ
    • राजमा को उबालने के ल‍िए पानी
    • नमक स्वाद अनुसार
    • हल्दी पाउडर आधा छोटी चम्मच
    • तेल/घी 2 टेबल स्पून
    • जीरा- 1 छोटी चम्मच
    • तेज पत्ता- 1
    • प्याज- 2 बारीक कटा हुआ
    • अदरक-लहसुन का पेस्ट एक छोटी चम्मच
    • टमाटर 2 मध्यम आकार के
    • हरी मिर्च बारीक कटी हुई
    • धनिया पाउडर 1 छोटी चम्मच
    • लाल मिर्च पाउडर 1 छोटी चम्मच
    • गरम मसाला आधा छोटी चम्मच
    • हरा धनिया सजाने के लिए

    विधि :

    • राजमा को रातभर पानी में भिगो दें।
    • अगली सुबह उसे धोकर 3-4 कप पानी, नमक और हल्दी डालकर प्रेशर कुकर में 4-5 सीटी आने तक उबाल लें।
    • धीमी आंच पर 10 मिनट तक पकाएं।
    • अब एक कड़ाही में तेल या घी गरम करें।
    • इसमें जीरा और तेजपत्ता डालें।
    • अब प्याज डालकर सुनहरा होने तक भून लें।
    • इसके बाद अदरक-लहसुन का पेस्ट और हरी मिर्च डालें।
    • इसे थोड़ी देर के ल‍िए एक से दो मिनट तक भून लें।
    • इसके बाद टमाटर डालकर पकाएं जब तक तेल न छोड़ने लगे।
    • अब धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालें। मसाले को अच्छी तरह भून लें।
    • अब उबले हुए राजमा को तड़के में डालें और अच्छी तरह मिक्स करें।
    • जरूरत हो तो थोड़ा पानी डालें और धीमी आंच पर 15-20 मिनट तक पकाएं ताकि स्वाद अच्छी तरह आ जाए।
    • आख‍िरी में गरम मसाला डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
    • अब हरा धनिया डालकर सजाएं।
    • राजमा को गरमा-गरम चावल, जीरा राइस या नर्म फुल्कों के साथ परोसें।
    image credit- freepik

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें