सर्दियों में बनाएं बथुए का रायता, इन स्टेप्स को कर सकते हैं फॉलो
सर्द मौसम में आप बथुआ रायता जरूर ट्राई करें। यह बनाने में काफी आसान है और खाने में भी बहुत स्वादिष्ट। आप इसे झटपट तैयार कर सकते हैं।
.webp)
कितने लोगों के लिए : 4
सामग्री :
250 ग्राम बथुआ, 2 कप दही, नमक स्वादानुसार, 1 टी स्पून जीरा, एक चुटकी हींग, 5-6 लहसुन की कलियां, 2-3 बारीक कटी हरी मिर्च
विधि :
- सबसे पहले बथुआ साफ करके पानी से धो लें।
- अब प्रेशर कुकर में सीटी लगाकर पका लें।
- इसके बाद कटी हुई हरी मिर्च, लहसुन की कलियां और बथुआ मिक्सी में डालकर पीस लें।
- एक बाउल में दही लें, इसमें नमक मिलाकर अच्छी तरह फेंट लें।
- बथुए का पेस्ट दही में डालें, इसे अच्छी तरह मिक्स करें।
- कढ़ाई में तेल गर्म करें, अब इसमें हींग और जीरा डालकर भूनें।
- फिर इसमें बथुए के मिश्रण को डालकर अच्छी तरह फेंट लें।
- तैयार है रायता बथुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।