Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर पर बनाएं बाजार जैसी स्वादिष्ट पनीर की जलेबी, हर कोई हो जाएगा दीवाना

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Mon, 05 Jul 2021 02:59 PM (IST)

    पनीर पोषक तत्वों से भरपूर हड्डियों के लिए एक सुपरफूड है। जिससे आप कई तरह के डिशेज तैयार कर सकते हैं। तो आज हम बनाने वाले हैं पनीर की जलेबी। ...और पढ़ें

    Hero Image
    घर पर बनाएं बाजार जैसी स्वादिष्ट पनीर की जलेबी, हर कोई हो जाएगा दीवाना

    कितने लोगों के लिए : 4

    सामग्री :

    1 कप पनीर, 1/2 टीस्पून केसर के धागे, 1/4 कप मैदा, 1.5 कप चीनी, आवश्यकतानुसार शुद्ध घी जलेबी तलने के लिए मेवा और चांदी का वर्क सजाने के लिए

    विधि :

    - सबसे पहले थोड़े से पानी में केसर भिगोएं। फिर मैदा में थोड़ा सा पानी मिलाएं और गुठलियां खत्म होने पर इसमें थोड़ा और पानी मिलाकर 4-5 मिनट तक फेंटें। ध्यान रहे घोल इतना गाढ़ा हो कि चम्मच से धार की तरह कड़ाही में गिरा सकें।
    - तैयार घोल को ढककर किसी गरम जगह पर 1 घंटे के लिए रख दें। इससे मैदा फूलकर सेट हो जाएगा।
    - अब किसी बर्तन में एक कप से थोड़ा ज्यादा पानी लें और उसमें चीनी डालकर एक तार की चाशनी बनाएं।
    - चाशनी तैयार होने पर उसमें केसर का पानी मिक्स करें।
    - अब जलेबी का बैटर बनाएं।
    - इसके लिए थाली में पनीर लें। उसमें 1 टेबलस्पून दूध मिलाएं और हथेली से मसल-मसलकर पनीर को चिकना करें।
    - अब एक बर्तन में मसला हुआ पनीर और मैदे का घोल लें और इस मिश्रण को एकसार होने तक फेंटते रहें।
    - इसके बाद जलेबी के बैटर को एक कोन में भर लें और कड़ाही में घी गर्म होने रख दें।
    - कोन को हाथ से दबाते हुए गर्म घी में गोल-गोल जलेबियां बनाएं और धीमी व मध्यम आंच पर उन्हें दोनों ओर से गोल्डन ब्राउन होने तक तलें।
    - फ्राइड जलेबियां निकालकर चाशनी में डालें। लगभग 2 मिनट तक चाशनी से जलेबियां निकालकर प्लेट में रखें।
    - मेवा और चांदी के वर्क से सजाकर सर्व करें।

    Pic credit- pinetaste

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें