Move to Jagran APP

धनिए, पुदीने की तो चटनी आपने कई बार खाई होगी, लेकिन क्या करी पत्ते की चटनी की है ट्राई?

धनिया-पुदीना की चटनी बहुत ही कॉमन है, लेकिन इसकी थोड़ी सी ही मात्रा खाने का स्वाद बढ़ा देती है, लेकिन क्या आपने कभी करी पत्ते की चटनी की है ट्राई? अगर नहीं तो ये रही उसकी रेसिपी।

By Priyanka SinghEdited By: Published: Tue, 09 Apr 2024 12:44 PM (IST)Updated: Tue, 09 Apr 2024 12:44 PM (IST)
धनिए, पुदीने की तो चटनी आपने कई बार खाई होगी, लेकिन क्या करी पत्ते की चटनी की है ट्राई?

कितने लोगों के लिए : 3

सामग्री :

करी पत्ते-10 से 15, सूखी लाल मिर्च- 3 से 4, सरसों के बीज- 1 टीस्पून, मूंगफली- आधी कटोरी
कद्दूकस किया नारियल- आधा कप, भुना चना दाल- 2 बड़े चम्मच, लहसुन- 3 से 4 कलियां, हरी मिर्च – 2 से 3

विधि :

- करी पत्ते की चटनी बनाने के लिए सबसे पहले मूंगफली, नारियल, हरी मिर्च, चना दाल, लहसुन और करी पत्ते डालकर को मिक्सी में अच्छे से पीस लें।
इसके बाद एक पैन लें। इसमें सरसों के बीज, लाल मिर्च, करी पत्ते डालकर भून लें।
चटनी में इस तड़के को डाल देंगे।
इसे आप रोटी, दाल-चावल, सादा डोसा, इडली इत्यादि के साथ सर्व कर सकते हैं।

Pic credit- freepik


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.