पूड़ी के साथ ग्रेवी वाली सब्जी की जगह इस बार ट्राई करें 'छोटे भरवां आलू'
पूड़ी के साथ आलू की ग्रेवी वाली सब्जी बहुत ढांसू लगती है, लेकिन सूखी सब्जी के साथ भी पूड़ी का कॉम्बिनेशन मजेदार लगता है, तो आज हम सीखेंगे छोटे भरवां आलू बनाने की रेसिपी।

कितने लोगों के लिए : 3
सामग्री :
1/2 किलो आलू, 1/2-1/2 छोटा चम्मच धनिया पाउडर, जीरा पाउडर, अमचूर पाउडर, काला नमक, स्वादानुसार नमक
तड़के के लिए
1/2 छोटा चम्मच साबुत जीरा, चुटकीभर हींग, 1/4 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर, 2 बड़े चम्मच सरसों का तेल, 1 बड़ा चम्मच कसूरी मेथी
विधि :
- एक छोटी कटोरी में धनिया, जीरा, अमचूर, काला नमक मिलाएं। जरा सा पानी डालें और पेस्ट तैयार करें।
- आलू को नमक मिले खौलते पानी में डालें और आंच बंद कर दें।
- 20 मिनट तक पानी में ही रखा रहने दें।
- आलू से पानी निथार लें।
- हर आलू के बीचोंबीच चाकू से कट लगाएं
- इसके बीच में मसाला पेस्ट डालें।
- तेल गरम करें। जीरा और हींग चटकाएं।
- हल्दी डालें और आलू डालें।
- मीडियम आंच पर भूनते हुए पकाएं।
- सबसे बाद में कसूरी मेथी बुरकें।
- कुछ देर और भूनें और आंच से उतार लें।
- इसे पूड़ी, परांठे या दाल-चावल के साथ परोसें।
Pic credit- myfoodstory/Pinterest
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।