Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेल्दी ब्रेकफास्ट के लिए बेस्ट ऑप्शन है Banana Coconut Smoothie, इस रेसिपी से मिनटों में करें तैयार

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 05:36 PM (IST)

    क्या आप सुबह की भागदौड़ में नाश्ता छोड़ देते हैं या फिर कुछ ऐसा चाहते हैं जो स्वादिष्ट भी हो और हेल्दी भी? अगर हां, तो बनाना-कोकोनट स्मूदी आपके लिए एक ...और पढ़ें

    Hero Image
    हेल्दी ब्रेकफास्ट के लिए बेस्ट ऑप्शन है Banana Coconut Smoothie, इस रेसिपी से मिनटों में करें तैयार

    कितने लोगों के लिए : 2

    सामग्री :

    • 2 पके हुए केले
    • 1 कप नारियल का दूध (या फिर सादा दूध)
    • आधा कप दही
    • 1 चम्मच शहद (या अपनी पसंद के अनुसार)
    • बर्फ के कुछ टुकड़े
    • गार्निश के लिए बादाम या अखरोट (ऑप्शनल)

    विधि :

    • सबसे पहले, सभी सामग्री (केले, नारियल का दूध, दही, शहद और बर्फ) को एक ब्लेंडर जार में डालें।
    • अब इसे तब तक ब्लेंड करें जब तक कि यह एक चिकना और स्मूद पेस्ट न बन जाए।
    • स्मूदी को एक गिलास में डालें और ऊपर से कटे हुए बादाम या अखरोट से गार्निश करें।
    • आपकी हेल्दी और टेस्टी बनाना-कोकोनट स्मूदी तैयार है।
    • आप चाहें तो इसमें अपनी पसंद के फल जैसे स्ट्रॉबेरी या ब्लूबेरी भी मिला सकते हैं।
    (Image Source: Freepik)

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें