Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हल्के-फुल्के नाश्ते के लिए बेस्ट है बनाना ब्रेड का ऑप्शन, जिसे घर में भी किया जा सकता है तैयार

    बनाना ब्रेड को आप हल्के-फुल्के स्नैक्स के रूप में सर्व कर सकते हैं। इससे घर में भी बनाया जा सकता है। आइए जानते हैं इसकी क्विक और सिंपल रेसिपी।

    By Priyanka SinghEdited By: Updated: Fri, 04 Feb 2022 04:54 PM (IST)
    Hero Image
    हल्के-फुल्के नाश्ते के लिए बेस्ट है बनाना ब्रेड का ऑप्शन, जिसे घर में भी किया जा सकता है तैयार

    कितने लोगों के लिए : 3

    सामग्री :

    1.5 कप मैदा, 1 टीस्पून बेकिंग सोडा, 1/2 टीस्पून दालचीनी पाउडर, 1/2 टीस्पून नमक, 1/2 टीस्पून वेजिटेबल ऑयल, 1/2 कप मैपल सीरप, 1/2 कप दही, 1 टीस्पून वनिला एक्स्ट्रैक्ट, 2 अंडे, 1.5 कप मैश किया हुआ केला, 3/4 कप बारीक कटे नट्स

    विधि :

    - अवन को 160 डिग्री सेल्सियस पर प्रीहीट करें। एक छोटी साइज के लोफ पैन को ग्रीस कर लें।
    - एक बड़े बोल में मैदा, बेकिंग सोडा, दालचीनी पाउडर और नमक डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
    - अब इसमें तेल, मैपल सीरप, दही, वैनिला एक्स्ट्रैक्ट और अंडे डालकर मिलाएं। इसके बाद इसमें केला और अखरोट डालकर मिलाएं।
    - इस बैटर को लोफ पैन में डालें। ऊपर से नट्स और डालकर फैलाएं।
    - इस लोफ पैन को 1 घंटे के लिए बेक करने रखें। ठंडा होने के बाद इसकी स्लाइसेज़ करें और सर्व करें।

    Pic credit- unsplash

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें