चाय पीने के हैं शौकीन? तो घर पर इस तरीके से बनाएं कड़क मसाला चाय
अगर आप चाय पीने के शौकीन हैं, तो आपको भी मसाला चाय जरूर पसंद होगी। मसाला चाय का स्वाद और खुशबू, दोनों ही बेहद लाजवाब होते हैं। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि इसे सही तरीके से बनाया जाए। आइए जानें कड़क मसाला चाय बनाने की रेसिपी।

कितने लोगों के लिए : 2
सामग्री :
- 2 कप पानी
- 2 हरी इलायची
- ½ इंच अदरक का टुकड़ा
- 3 काली मिर्च
- 2 लौंग
- दूध
- 2 चम्मच चायपत्ती
- स्वादानुसार चीनी
- 2 छोटे टुकड़े दालचीनी
विधि :
- सबसे पहले अदरक, इलायची, लौंग और काली मिर्च को कूट लें। इन्हें ज्यादा कूटकर पाउडर न बनाएं। बस हल्का दरदरा कूटकर छोड़ दें।
- अब एक पैन लें और उसमें पानी उबलने के लिए चढ़ाएं। जब पानी थोड़ा गर्म हो जाए, तो इसमें सभी मसालों को डालें और कुछ देर तक उबालें।
- इसके बाद इसमें चायपत्ती मिलाएं और 2-3 मिनट उबालें। अब पानी में चायपत्ती का रंग अच्छी तरह चढ़ गया होगा।
- अब इसमें दूध डालें और स्वादानुसार चीनी मिलाकर एक मिनट तक पकाएं।
- आपकी कड़क मसाला चाय बनकर तैयार है। इसे छानें और सर्व करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।