Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अमरूद की खट्टी-मीठी सब्जी', मिनटों में बनने वाली ऐसी सब्जी जिसे खाकर हर किसी को आ जाएगा मजा

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Tue, 16 Apr 2024 10:11 AM (IST)

    अमरूद से आप लंच या डिनर के लिए टेस्टी सब्जी भी बना सकते हैं। जो चावल या रोटी-पराठे के साथ बहुत ही टेस्टी लगती है और इसे बनाने में भी ज्यादा वक्त नहीं लगता। नोट कर लें रेसिपी।

    Hero Image
    'अमरूद की खट्टी-मीठी सब्जी', मिनटों में बनने वाली ऐसी सब्जी जिसे खाकर हर किसी को आ जाएगा मजा

    कितने लोगों के लिए : 3

    सामग्री :

    4 अमरूद, 3 टेबलस्पून तेल, 1 टीस्पून राई, 1/2 टीस्पून जीरा, 1/4 टीस्पून हींग, 1/2 टीस्पून हल्दी पाउडर, 1 टेबलस्पून लाल मिर्च पाउडर, 1 टेबलस्पून धनिया पाउडर, 1/2 टेबलस्पून जीरा पाउडर, 1/4 टीस्पून मेथी पाउडर, 1 टीस्पून गरम मसाला, 3-4 टेबलस्पून गुड़ पाउडर या 1/4 कप गुड़ (टुकड़े किया हुआ), स्वादानुसार नमक, 2 टेबलस्पून हरा धनिया, आवश्यकतानुसार पानी

    विधि :

    • सबसे पहले अमरूद को पानी से धोकर काट लें और अमरूद के सारे बीज निकाल दें। फिर सब्जी बनाने के लिए अमरूद को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
    • अब कड़ाही में तेल गर्म करके उसमें राई, जीरा, हींग, हल्दी पाउडर, मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, जीरा पाउडर, मेथी पाउडर डालकर बिल्कुल हल्का भूनेंं।
    • फिर उसमें कटे हुए अमरूद आधा कप पानी और गुड़ डालकर सब्जी को ढककर धीमी आंच पर 2-3 मिनट तक पकाएं। सब्जी जले नहीं इसलिए बीच-बीच में इसे चम्मच से चलाते रहें।
    • जब अमरूद हलका नर्म हो जाए, तब सब्जी में गरम मसाला और स्वादानुसार नमक डालकर मिक्स करें। एक मिनट तक पकाएं और गैस बंद कर दें।
    • अमरूद की टेस्टी सब्जी तैयार है।
    • ऊपर से हरी धनिया डालें।
    • गर्मागर्म इस सब्जी को चपाती, पूड़ी या पराठे के साथ सर्व करें।
    Pic credit- whiskaffair/Pinterest

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner