Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chaitra Navratri 2021: व्रत में बार-बार लगने वाली भूख को कंट्रोल करेगी 'सामक चावल की खीर'

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Fri, 16 Apr 2021 12:24 PM (IST)

    व्रत में बार-बार लगने वाली भूख को कंट्रोल करना है तो सामक की खीर खाएं। जो टेस्टी तो है ही साथ ही भूख भी मिटाती है और एनर्जी भी कम नहीं होने देती। जानें क्विक रेसिपी।

    Hero Image
    Chaitra Navratri 2021: व्रत में बार-बार लगने वाली भूख को कंट्रोल करेगी 'सामक चावल की खीर'

    कितने लोगों के लिए : 4

    सामग्री :

    सामक चावल-1/4 कप , दूध- 750 मिली, चीनी- 1/2 कप, ड्रायफ्रूट्स- आवश्यकतानुसार, इलायची पाउडर- 1/2 चम्मच, केला- 1

    विधि :

    सबसे पहले दूध लेकर उसे उबाल लेंगे अच्छी तरह।
    एक केला को छीलकर उसे मिक्सर में 250 मिली दूध के साथ डाल प्यूरी बना लेंगे।
    सामक के चावल को 20 मिनट के लिए पानी में भिगोकर रखें।
    पानी से निकालकर इसे उबलते हुए दूध में डाल देंगे।
    आराम से पकने दें।
    इसके साथ ही इसमें कटे हुए काजू, किशमिश, बादाम, पिस्ता डाल दें। जिससे ये नरम हो जाएं।
    इसके बाद इसमें इलायची का पाउडर डालेंगे।
    अब बारी है चीनी डालने की।
    साथ ही केले और दूध वाली प्यूरी भी डाल देंगे।
    सबसे बाद में मिलाएं इसमें एक छोटा चम्मच घी, जो आपकी खीर का जायका बढ़ा देगा।
    तैयार है सामक के चावल की खीर। जिसे आप हल्का गरम या पूरी तरह ठंडा करके खाएं।

    Pic credit- Pinterest, spiceupthecurry

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें