Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Navratri 2021: उपवास में पहले दिन एनर्जी को बनाए रखने के लिए बनाएं 'साबूदाना थालीपीठ'

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Tue, 13 Apr 2021 12:31 PM (IST)

    Navratri 2021: नवरात्रि में 9 दिन का व्रत हैं तो रोज़ाना वही आलू-टमाटर की सब्जी और पूड़ी की जगह अलग-अलग डिशेज करें ट्राय। तो आज सीखेंगे साबूदाना थालीपीठ बनाना।

    Hero Image
    Navratri 2021: उपवास में पहले दिन एनर्जी को बनाए रखने के लिए बनाएं 'साबूदाना थालीपीठ'

    कितने लोगों के लिए : 3

    सामग्री :

    1/2 कप भीगा हुआ साबूदाना, 1/2 कप राजगीरा आटा, 2 उबले हुए आलू, 1 टेबलस्पून दरदरी पिसी हुई मूंगफली, 1 टीस्पून कद्दूकस की हुई अदरक, 2-3 बारीक कटी हरी मिर्च, 1 टेबलस्पून बारीक कटा हरा धनिया, 1 टीस्पून जीरा, 1/2 टीस्पून काली मिर्च पाउडर, नमक स्वादानुसार

    विधि :

    एक बड़े बाउल में सारी सामग्री को एक साथ मिलाएं। इसे अच्छी तरह गूंध लें। पानी की जरूरत हो तभी मिलाएं, वरना पानी न मिलाएं। नॉनस्टिक पैन के गर्म करें। अब चकले पर एक पॉलीथीन शीट रखें। हाथ पर थोड़ा सा पानी लगाएं। आटे से नींबू के बराबर आटा लें और गोल लोई बना लें। लोई को हाथों से दबाकर चपटा कर लें। अब इसे प्लास्टिक शीट पर रखें। अब इसे हाथ से या बेलन से बेलें।
    पॉलीथीन शीट से हटाकर थालीपीठ को तवे पर डाल दें। थालीपीठ के बीच में एक छेद कर दें, जब थालीपीठ का कलर थोड़ा ऊपर से डार्क हो जाए तो इसे पलट दें और दोनों ओर से अच्छी तरह सिक जाने पर इसे प्लेट में निकालें।

    Pic credit- cookclickndevour

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें