Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Maiya Samman Yojana: मंईयां सम्मान योजना के नाम पर लगने वाली थी चपत, बाल-बाल बचा दिव्यांग; भूलकर भी ना करें ये काम

    Updated: Tue, 10 Dec 2024 06:43 PM (IST)

    गोपाल लोहार एक पैर से दिव्यांग हैं और ठेका मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। उनकी पत्नी सरस्वती देवी को मंइयां सम्मान योजना का लाभ नहीं मिला था लेकिन एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कॉल कर उन्हें ठगने की कोशिश की। गोपाल ने संतोष बेहेरा से संपर्क किया जिन्होंने उन्हें साइबर ठगी से बचने में मदद की।

    Hero Image
    सम्मान योजना के नाम से साइबर ठगी होने से बाल-बाल बचा युवक

    संवाद सूत्र, गुवा। नुईया गांव निवासी गोपाल लोहार नामक युवक मंइयां सम्मान योजना के नाम से साइबर ठगी होने से बाल-बाल बचा। गोपाल लोहार एक पैर से दिव्यांग है। किसी तरह से ठेका मजदूरी कर अपने और अपने परिवार का भरण पोषण करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस संबंध में उसने बताया कि मंइयां सम्मान योजना के तहत अपनी पत्नी सरस्वती देवी का आवेदन किया था जिसका लाभ उसे अभी तक नहीं मिला है। ऐसे में जब एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कॉल आया, जिसमे मंइयां सम्मान की राशि बैंक खाते में जल्द भुगतान होने की बात कही गई।

    इसके लिए व्हाट्सएप के माध्यम से जरूरी दस्तावेज मांगा गया। अज्ञात नंबर से आए काल के संबंध में उन्होंने तुरंत यह बात सामने मौजूद गुवा के समाजसेवी संतोष बेहेरा से कही।

    गोपाल से पैसा मांगने का सिलसिला जारी रहा

    उन्होंने इसे ठगी का मामला समझते हुए उनकी बातों को रिकॉर्ड करते हुए बात जारी रखने को कहा, जिसके थोड़ी देर बाद अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोपाल से पैसा मांगने का सिलसिला जारी रहा।

    उक्त युवक का बचाव में आगे आए गुवा समाजसेवी संतोष बेहेरा ने किसी प्रकार के कागजात व पैसे देने से मना करने की बात कहने पर अज्ञात ठगी करने के प्रयासरत व्यक्ति गाली ग्लौज में उतर गया। इसी तरह साइबर ठगी होने से गोपाल बाल बाल बचा।

    उन्होंने कहा कि योजना का लाभ लेने के लिए सहिया व प्रज्ञा केंद्र का मदद लेने की जरूरत है व नजदीकी पुलिस स्टेशन जाकर खबर करना चाहिए।

    ऐसे रहें सावधान

    • अचानक से आए अज्ञात कॉल से सभी सावधान रहे
    • किसी भी बैंक से संबंधित या किसी योजना से संबंधित जरूरी कागजातों जैसे आधार कार्ड, पासबुक नंबर, एटीएम कार्ड नंबर व पिन नंबर अन्य जरूरी दस्तावेज मांगे जाने पर उससे संबंधित अधिकारियों के पास जाकर इसकी जानकारी दें
    • स्थानीय प्रशासन से मदद ली जा सकती है जिससे ठगी होने का शिकार होने से बचा जा सकता है।

    कितना मिलता है पैसा

    मंइयां सम्मान योजना ने झारखंड के चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह योजना महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करती है।

    इसके जवाब में भाजपा ने गोगो दीदी योजना के तहत हर माह 2100 रुपये देने का वादा किया था, लेकिन इसे स्वीकार्यता नहीं मिली। मंइयां सम्मान योजना ने सत्तारूढ़ महागठबंधन को बंपर जीत दिलाने में सबसे अहम भूमिका निभाई।

    यह भी पढ़ें-

    Maiya Samman Yojana: एक गलती और प्रदेश की 1 लाख महिलाओं को नहीं मिला मंइयां सम्मान योजना का लाभ, सुधार की गुंजाइश भी नहीं

    Maiya Samman Yojana की बढ़ेगी राशि, CM पद की शपथ लेते ही हेमंत सोरेन ने लिया बड़ा फैसला