Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Maiya Samman Yojana की बढ़ेगी राशि, CM पद की शपथ लेते ही हेमंत सोरेन ने लिया बड़ा फैसला

    Updated: Thu, 28 Nov 2024 09:35 PM (IST)

    हेमंत सोरेन ने सीएम पद की शपथ लेते ही एक के बाद एक कई बड़े निर्णय किए हैं। महिलाओं के लिए बड़े ऐलान करते हुए सीएम ने मंइयां सम्मान योजना की राशि में इजाफा किया है। महिलाओं को दिसंबर महीने में 2500 रुपये मिलेंगे। वहीं 1 जनवरी 2025 से पहले जेपीएससी जेएसएससी समेत सभी रिक्त पदों के लिए विज्ञापन जारी किए जाएंगे।

    Hero Image
    मंइयां सम्मान योजना को लेकर CM सोरेन का बड़ा फैसला

    राज्य ब्यूरो, रांची। राज्य की नवनिर्वाचित छठी विधानसभा का पहला सत्र 9 से 12 दिसंबर तक होगा। इसमें चुने गए 81 विधायकों को शपथ दिलाने के लिए प्रो. स्टीफन मरांडी को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है। गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद झारखंड मंत्रालय में हुई कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया। महिलाओं के लिए सोरेन ने बड़ा फैसला लेते हुए मंइयां सम्मान योजना की राशि बढ़ा दी है। इसके साथ ही युवाओं के रोजगार पर सरकार गंभीरता से काम करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कैबिनेट के निर्णयों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना के तहत बोकारो जिले के चंदनकियारी के युवा अर्जुन महतो की पिछले दिनों असम में उग्रवादी घटना में मृत्यु हो गई थी। नई सरकार की कैबिनेट ने अपने सबसे पहले निर्णय में बलिदानी युवा के स्वजन को सरकारी नौकरी देने का काम किया है। उनके भाई को बोकारो जिले में चतुर्थवर्गीय पद पर नौकरी और स्वजन को दस लाख की सहायता राशि दी गई है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र के बाद राज्य कैबिनेट के विस्तार की योजना है।

    राज्य की आय बढ़ाने के होंगे उपाय

    कैबिनेट के निर्णय की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार के पास बकाया पड़े 1.36 लाख करोड़ की वसूली के लिए कानूनी प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। विकास योजनाओं को चलाने के लिए राज्य सरकार को धन की आवश्यकता होगी। राज्य में चलने वाली खनिज परियोजनाओं से मिलने वाले टैक्स की पुरानी दरों में संशोधन के लिए भी प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।

    दिसंबर से मंइयां सम्मान योजना में 2500 रुपये

    मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार युवाओं के रोजगार के मामले में गंभीरता से काम करेगी। 1 जनवरी 2025 से पहले जेपीएससी, जेएसएससी समेत दूसरे सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए कैलेंडर जारी कर दिया जाएगा। राज्य में बड़ी संख्या में सिपाही भर्ती का भी प्रस्ताव है। इससे पहले हुए उत्पाद सिपाही भर्ती परीक्षा में की युवाओं की मौत हो गई थी। सरकार इसकी भी समीक्षा करेगी। मंइयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं के खाते में दिसंबर से 2500 रुपए की राशि भेजी जाएगी।

    आदिवासियों की स्थिति देखने जाएगा सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल

    असम के चाय बागानों में काम करने वाले आदिवासी समाज के लोग सालों पहले झारखंड से गए थे। उनकी स्थिति की जानकारी लेने राज्य से एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल असम जाएगा। इस दल के साथ राज्य के अधिकारी भी होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दल अपने अध्ययन से राज्य सरकार को अवगत कराएगा।

    ये भी पढ़ें

    इधर शपथ लेते ही CM हेमंत सोरेन ने कर दिया पहला तबादला, उधर मरांडी तीसरी बार बने प्रोटेम स्पीकर

    Jharkhand News: DGP पद से हटाए गए अजय कुमार, अनुराग गुप्ता को फिर झारखंड पुलिस की कमान