Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोइलकेरा में घमासान: रात के अंधेरे में बदमाशों ने मोटरसाइकिल सहित घर में लगा दी आग, क्‍या नक्‍सलियों की है साजिश या...?

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Thu, 26 Oct 2023 03:19 PM (IST)

    गोइलकेरा थाना क्षेत्र के घोर नक्सल प्रभावित कदमडीहा पंचायत के नरसंडा गांव में मंगलवार की रात को कुछ ऐसा हो गया जो अब भी ग्रामीणों की समझ से परे है। यहां कुछ अज्ञात लोगों ने एक घर सहित आंगन में खड़ी बाइक व साइकिल को आग के हवाले कर दिया। गनीमत है कि इस दौरान किसी की जान नहीं गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    नरसंडा गांव में जली हुई बाईक व घर।

    संवाद सूत्र, गोइलकेरा। गोइलकेरा थाना क्षेत्र के घोर नक्सल प्रभावित कदमडीहा पंचायत के नरसंडा गांव में कुछ अज्ञात लोगों ने प्रधान संजय बोयपाई के घर में आग लगा दी, जिससे घर समेत बाइक व साइकिल जल गई।

    आग में जलकर राख हुआ घर सहित बाकी सामान

    जानकारी के अनुसार, गोइलकेरा थाना क्षेत्र के नरसंडा गांव में मंगलवार की रात संजय बोयपाई अपने परिजनों के साथ सो रहा था। रात लगभग दो बजे घर के बाहर बरामदे रखी होन्डा साईन मोटरसाइकिल धू-धू कर जलने लगी।

    परिजन अभी कुछ समझ सके कि आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे घर भी आग की चपेट में आ गया। इसके चलते आधा से अधिक घर और बाइक साइकिल जल कर स्वाहा हो गया।

    मामले की जांच में जुटी पुलिस की टीम

    बुधवार की देर शाम संजय बोयपाई गोइलकेरा थाना में घटना की लिखित शिकायत की। घटना की लिखित शिकायत मिलने के बाद गोइलकेरा थाना पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। वहीं घटना में आग लगाने वालों का पता नहीं चला रहा है। घटनास्थल घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण पुलिस उस दिशा में भी जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: भांजे का आया मामी पर दिल, बंद कमरे में दोनों मना रहे थे रंगरेलियां, देखते ही मामा ने पहले पीटा फिर रोते-रोते करा दी शादी

    बुजुर्ग की पत्‍थर से कुचलकर हत्‍या

    गोइलकेरा से एक और अपराध की खबर है। यहां केबरा पंचायत के बुरुकेबरा गांव में एक बुजुर्ग की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई है। घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है। गुरुवार सुबह पुलिस को सूचना मिलने पर शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर भेज दिया गया है।

    खेत में पड़ा मिला शंकर का शव

    जानकारी के अनुसार, केबरा पंचायत के बुरुकेबरा गांव निवासी शंकर सामाड (69) मंगलवार को खेत में काम करने के लिए गया था। मंगलवार को रात्रि में जब शंकर सामाड घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने बुधवार को खोजबीन शुरू की।

    खोजबीन के दौरान केबरा और बुरुकैबरा गांव के बीच खेत में शंकर सामाड की लाश परिजनों को मिली। बुधवार की देर शाम मृतक का बेटा तुराम सामाड ने गोइलकेरा पुलिस व मुखिया को घटना की जानकारी दी।

    घोर नक्सली प्रभावित क्षेत्र होने के कारण पुलिस गुरुवार सुबह पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    यह भी पढ़ें: शाम में सब्‍जी मंडी जाने का है प्‍लान तो ठहरिए! केमिकल से बढ़ाई जा रही तोरई, भिंडी की चमक, अगर गलती से खा लिए तो...