Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भीषण सड़क हादसा: पेड़ को उखाड़ते हुए आगे बढ़ा ट्रैक्‍टर, बाइक सवार को जोरदार टक्‍कर मार खेत में जा पलटा; दो की मौत

    Updated: Wed, 06 Mar 2024 10:55 AM (IST)

    सोनुवा-चक्रधरपुर मुख्य सड़क के सोनुवा बाजार समीप पेट्रोल पंप के पास मंगलवार दे रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार अवैध बालू लदा ट्रैक्‍टर एक ...और पढ़ें

    Hero Image
    अवैध बालू लदे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर बाइक को ठोका।

    संवाद सूत्र, सोनुवा। सोनुवा-चक्रधरपुर मुख्य सड़क के सोनुवा बाजार समीप पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार अवैध बालू लदा ट्रैक्‍टर ने एक बाइक को रौंदते हुए खेत में पलट गया। घटना में बाइक सवार एक युवक व ट्रैक्टर में बैठे एक युवक समेत दो की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने शव को किया बरामद

    घटना की सूचना मिलने पर सोनुवा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को बरामद कर लिया। बाइक सवार मृतक की पहचान गोइलकेरा थाना क्षेत्र रुमकुट गांव के मानसिंह सिरका के पुत्र बेरनोड सिरका के रुप में हुई है। मृतक ट्रैक्टर सवार की पहचान नहीं हो पायी थी।

    तेज रफ्तार ट्रैक्‍टर ने पेड़ को उखाड़ फेंका

    जानकारी के मुताबिक, मृतक बाइक सवार बेरनोड सिरका व उसका एक साथी लालसिंह गुंदूवा एक बाइक में सवार होकर चक्रधरपुर से गोइलकेरा जा रहे थे। इस दौरान सोनुवा बाजार समीप पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ने सामने से धक्का मारकर खेत में पलट गया।

    ट्रैक्टर की रफ्तार इस अंदाज से लगाया जा सकता है कि ट्रैक्टर बाइक को धक्का मारते हुए सड़क किनारे स्थित एक पेड़ को उखाड़ कर खेत में पलटी हो गया। ट्रैक्टर के पलटने से ट्रैक्टर में सवार एक युवक की मौत हो गई। जिसकी पहचान अब तक नहीं हो पायी है।

    यह भी पढ़ें: देर से समझ में आया मोदी परिवार का मतलब... JMM ने उड़ाई खिल्‍ली तो BJP ने किया पलटवार, कहा- घोटालेबाज हैं...

    यह भी पढ़ें: Howrah to Ranchi Train: होली में रांची लौटने वाले ध्‍यान दें!, इन ट्रेनों में सीटें हैं खाली; भरने से पहले फटाफट करें बुकिंग