Railway News: यात्रियों के सामने खड़ी हुई एक और समस्या! वंदेभारत और राजधानी को लेकर आया नया अपडेट
चक्रधरपुर रेल मंडल में ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्री परेशान हैं। राजधानी और वंदे भारत जैसी एक्सप्रेस ट्रेनें भी दो से तीन घंटे लेट हो रही हैं। मालगाड़ियों के परिचालन के दबाव के कारण यात्री ट्रेनों को रोका जा रहा है जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। यात्री सोशल मीडिया पर शिकायत कर रहे हैं लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल में ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्रियों की हालत खराब है। चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर, झारसुगुड़ा में प्रवेश करते ही वंदे भारत, राजधानी सहित एक्सप्रेस ट्रेनें दो से तीन घंटे तक औसतन लेट हो रही हैं।
पहले पैसेंजर मेमू ट्रेन की चक्रधरपुर रेल मंडल में लेट होना आम बात थी। लेकिन अब तेजस राजधानी से लेकर वंदे भारत ट्रेनें भी लेट हो रही है। चक्रधरपुर रेल मंडल में एक घंटे का सफर तीन में पूरा करने को यात्री मजबूर हैं।
लेट हो रही राजधानी और वंदे भारत
किस्मत खराब हो तो यह ट्रेन पांच घंटे तक यात्री को थका सकती है। शनिवार को तेजस राजधानी एक्सप्रेस ढाई घंटे तक चक्रधरपुर रेल मंडल में लेट हो गयी थी।
वहीं, वंदे भारत एक्सप्रेस डेढ़ घंटे तक लेट हो गयी थी। दक्षिण बिहार एक्सप्रेस, उत्कल एक्सप्रेस, कुर्ला एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्सप्रेस, इस्पात एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें रोजाना चक्रधरपुर रेल मंडल में आकर घंटो लेट हो रही हैं।
ट्रेनों के लेट चलने से ट्रेन के अन्दर बैठे यात्रियों की हालत खराब हो रही है। वहीं, स्टेशन में ट्रेनों का इंतजार करते रेल यात्री भी परेशान हो रहे है।
ट्रेन से सफर करने वाले कामकाजी लोगों का रोजगार भी छूट रहा है तो वहीं, छात्रों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। यात्रा का प्लान ही खटाई में पड़ जा रहा है।
मालगाड़ियों के परिचालन का दबाव
बता दें की कुछ दिन पहले डीआरएम ने ट्रेनों की लेट लतीफी को दूर करने की बात कही थी। लेकिन ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है। चक्रधरपुर रेल मंडल में मालगाड़ियों के परिचालन का भारी दबाव है।
वहीं, रेल यात्रियों का आरोप है की यात्री ट्रेनों को रोक कर मालगाड़ियों को पास देने का काम चक्रधरपुर रेल मंडल में हो रहा है। जिसकी वजह से ट्रेन लेट हो रही है। मेमू पैसेंजर ट्रेन तो इतनी लेट चल रही है कि इसकी सुनवाई तक कोई करने वाला नहीं है।
वहीं, एक्सप्रेस ट्रेन के यात्री रेलवे को एक्स पर ट्वीट कर रहे हैं, उसके बाद भी उनकी समस्या का हल नहीं निकल रहा है। आए दिन रेल अधिकारियों के एक्स हैंडल ट्रेन की लेट लतीफी की शिकायत से भर रहे हैं, लेकिन ट्रेन लेट होने का प्रचलन बंद नहीं हो रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।