रेल पटरी पर Blast के 87 घंटे बाद रूट बहाल, आज से 7 दिन तक 6 ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच
चक्रधरपुर रेल मंडल में माओवादी विस्फोट के बाद 87 घंटे बाद ट्रेन सेवा बहाल हो गई। सुरक्षा जांच के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ जिससे रेल कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए चक्रधरपुर मंडल से चलने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के बिमलगढ किरीबुरू सेक्शन के करमपदा–रांगड़ा स्टेशनों के बीच हुए माओवादी विस्फोट के बाद से बाधित ट्रेनों का परिचालन 87 घंटे के लंबे अंतराल के बाद बुधवार की दोपहर 02:25 बजे से शुरू हुआ।
विस्फोट की इस घटना ने न केवल रेलवे संरचना को नुकसान पहुंचाया, बल्कि सुरक्षा कारणों से पूरे रूट पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई थी। बुधवार की सुबह RPF, डॉग स्क्वॉड की टीम और सुरक्षा बलों द्वारा संयुक्त रूप से रांगड़ा से करमपदा और किरीबुरू स्टेशनों के बीच रेल लाइन की जांच की गई।
सभी जरूरी तकनीकी की सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद रेल प्रशासन ने ट्रेनों के संचालन को हरी झंडी दी। ट्रेनों का परिचालन शुरू होने से करमपदा और रांगड़ा रेलवे स्टेशन पर कार्यरत रेलवे के तमाम विभागों के रेल कर्मियों ने राहत की सांस ली है।
ज्ञात हो कि 3 अगस्त को करमपदा–रांगड़ा स्टेशनों के बीच दो अलग-अलग समय पर माओवादियों के के द्वारा रेल लाइन में IED विस्फोट किया गया था। जिसमें एक आईडी विस्फोट में कीमैन एतवा उरांव की मौत हो गई, जबकि कीमैन बुधराम मुंडा बुरी तरह से घायल हो गए थे। उनका इलाज राउरकेला के एक निजी अस्पताल में जारी है ।
चक्रधरपुर से चलने वाली ट्रेनों को मिली सौगात
दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल से चलने वाली एक ट्रेन में, रांची रेल मंडल से चलने वाली एक ट्रेन में और खड़गपुर रेल मंडल से गुजरने वाली चार ट्रेनों में 07 से 13 अगस्त के बीच एक अतिरिक्त कोच लगा कर चलाने का निर्णय लिया है, ताकि इन ट्रेनों में होने वाली यात्रियों की अत्यधिक भीड़ से निपटा जा सके और यात्रियों को कंफर्म सीट मिल सके।
इन ट्रेनों में लगेगा अतिरिक्त कोच
- 07 और 08 अगस्त को ट्रेन नंबर 18183 टाटानगर-बक्सर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एक नॉन एसी चेयर कार कोच लगेगी ।
- 07 अगस्त को ट्रेन नंबर 18603 रांची-गोड्डा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त थ्री टीयर स्लीपर कोच लगेगी ।
- 07 अगस्त को ट्रेन नंबर 02863 सांतरागाछी-यशवंतपुर स्पेशल में एक अतिरिक्त थर्ड एसी कोच लगेगी ।
- 10 अगस्त को ट्रेन नंबर 02897 सांतरागाछी-दीघा स्पेशल एक जनरल कोच लगेगी।
- 10 अगस्त को ट्रेन नंबर 02898 दीघा-सांतरागाछी स्पेशल एक जनरल कोच लगेगी।
- 07 से 13 अगस्त तक ट्रेन नंबर 12837 हावड़ा-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच और एक थर्ड एसी कोच लगेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।