Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    29 से 10 मार्च तक पौसेता स्टेशन में रुकेंगी छह जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 28 Feb 2020 12:35 AM (IST)

    चक्रधरपुर रेल मंडल के पौसेता स्टेशन में 29 फरवरी से 10 मार्च तक दक्षिण पूर्व रेलवे ने अप व डाउन में इस्पात उत्कल साउथ बिहार टाटा एलेप्पी संबलेश्वरी एवं शालिमार कुर्ला एक्सप्रेस ट्रेन का 2 मिनट का अस्थाई स्टॉपेज दिया है।

    29 से 10 मार्च तक पौसेता स्टेशन में रुकेंगी छह जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें

    जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल के पौसेता स्टेशन में 29 फरवरी से 10 मार्च तक दक्षिण पूर्व रेलवे ने अप व डाउन में इस्पात, उत्कल, साउथ बिहार, टाटा एलेप्पी, संबलेश्वरी एवं शालिमार कुर्ला एक्सप्रेस ट्रेन का 2 मिनट का अस्थाई स्टॉपेज दिया है। इस संबंध में रेल मुख्यालय गार्डेनरीच कोलकाता के डिप्टी चीफ ऑपरेशनल मैनेजर कोचिग ने चक्रधरपुर रेल मंडल के नाम लिखित आदेश पत्र जारी किया है। पत्र के अनुसार पौसेता स्टेशन में 11 दिनों तक नि:शुल्क दवा का वितरण किया जाएगा। इस कारण रेलवे ने 6 एक्सप्रेस ट्रेनों का अस्थाई ठहराव पौसेता स्टेशन में दिया है। इन ट्रेनों का अप व डाउन में दिया गया स्टॉपेज ट्रेन नंबर 18005/18006 हावड़ा जगदलपुर एक्सप्रेस।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन नंबर 18030/18029 शालिमार लोकमान्यतिलक टर्मिनल एक्सप्रेस।

    ट्रेन नंबर 18189/18190 टाटा एलेप्पी एक्सप्रेस।

    ट्रेन नंबर 13287/13288 दुर्ग राजेन्द्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस।

    ट्रेन नंबर 18477/18478 पुरी हरिद्वार कलिगा उत्कल एक्सप्रेस ।

    ट्रेन नंबर 12871/12872 हावड़ा टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस ।