Jharkhand News: मुखिया के घर टूटा दुखों का पहाड़, बाइक एक्सीडेंट में बड़े बेटे की मौत; एक अन्य घायल
पोटका थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें हाड़तोपा पंचायत के मुखिया पुत्र शिवा हांसदा की मौत हो गई। अनियंत्रित बाइक सड़क किनारे रेलिंग से टकरा गई जिससे यह हादसा हुआ। घायलों को सदर अस्पताल भेजा गया लेकिन शिवा हांसदा ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दुखद घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है।

संवाद सूत्र, पोटका। झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले में पोटका थाना क्षेत्र के पिछली पुलिया के समीप अनियंत्रित होकर एक बाइक सड़क किनारे रेलिंग में टकरा गई।
इस दुर्घटना में हाड़तोपा पंचायत के मुखिया पुत्र 23 साल के शिवा हांसदा की मौत हो गई। वहीं, बाइक पर सवार दूसरा व्यक्ति घायल हो गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
इसके बाद थाना प्रभारी रवि होनहागा द्वारा घायलों को सदर अस्पताल भेजा गया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना शुक्रवार रात करीब 10:00 बजे हुई।
सरहुल मनाने गया था युवक
- हाड़तोपा पंचायत की मुखिया अलादी हांसदा के बड़े पुत्र शिवा हांसदा और अन्य तीन युवक दो बाइक पर सवार होकर राजनगर में सरहुल मनाने गए हुए थे।
- इस बीच रात को अपने घर वापस लौट रहे थे कि पिछली पुलिया के समीप रेलिंग में टकरा जाने से एक बाइक में सवार मुखिया पुत्र शिवा हांसदा और दूसरा युवक घायल हो गया, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया।
- इसी दौरान मुखिया पुत्र शिवा हांसदा ने दम तोड़ दिया साथ ही दूसरा युवक फिलहाल घायल है। उनका इलाज चल रहा है।
- पोटका पुलिस द्वारा मृतक को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेज दिया। वहीं, हाड़तोपा मुखिया के बड़े पुत्र शिवा हांसदा की मौत हो गई साथी उनके अभी एक पुत्र और एक पुत्री है।
साप्ताहिक हाट में लगी आग, 40 झोपड़ीनुमा दुकान जल कर राख
खरसावां के साप्ताहिक हाट परिसर में आग लगने से करीब 40 झोपडीनुमा दुकान जल कर रख हो गई। घटना बुधवार दिन के 11.15 बजे के आस पास की है।
झोपड़ीनुमा दुकानो में आग लगने के बाद पुलिस प्रशासन तुरंत हरकत में आई। खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार व बीडीओ सह प्रभारी सीओ प्रधान माझी तत्काल मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों के मदद से आग को बुझने का कार्य शुरू किया। तत्काल सरायकेला से दमकल की दो गाड़ियां मंगाई गई। फिर आग को बुझाया गया।
सरायकेला से खरसावां तक दमकल गाड़ियों के आने के दौरान करीब 40 झोपड़ीनुमा दुकान जल गए। इस दौरान हवा चलने के कारण आग तेजी से फैली, परंतु प्रशासन की सक्रियता से आग पर काबू पाया गया। करीब दो घंटा कड़ी मशक्कत करने के बाद जा कर आग पर काबू पाया जा सका।
खरसावां में साप्ताहिक हाट गुरुवार व शनिवार को लगता है। जिस वक्त आग लगी, दुकान बंद थे, अन्यथा काफी नुकसान हो सकता था। आग लगाने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
हालांकि क्षेत्र में चर्चा हो रही थी कि गुरुवार को साप्ताहिक हाट लगाया जाना था। जिसको लेकर दुकानदार साफ सफाई करने के बाद कचड़ा को एक तरफ कर उसमें आग लगा गए थे।
तेज हवा के कारण उस आग की लपटों के कारण बंद झोपड़ियों में आग लग गई। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है।
बीडीओ सह प्रभारी सीओ प्रधान माझी ने घटना स्थल पर पहुंच कर आग लगी में हुए नुकसान का जायजा लिया। पीड़ित परिवारों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया।
उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन से पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा ताकि इनको आगजनी का नुकसान का मुआवजा मिल सके।
यह भी पढ़ें-
रांची में भीषण सड़क हादसा, CRPF जवान को हाईवा ने कुचला; परिवार में मच गया कोहराम
खलारी के लोगों की बल्ले-बल्ले, अब 24 घंटे मिलेगी बिजली; 50 हजार से अधिक लोगों को फायदा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।