Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमसफर, साउथ बिहार एक्सप्रेस सहित 8 ट्रेनों का 2 और 3 सितंबर को बदला समय, यात्रियों को होगी परेशानी

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 11:50 PM (IST)

    चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली आठ ट्रेनें 2 और 3 सितंबर को रायगढ़ स्टेशन पर चौथी लाइन के काम के कारण देरी से चलेंगी। पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस 630 घंटे तक लेट होगी। हावड़ा-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस और आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस भी प्रभावित रहेंगी। यात्रियों को इस वजह से परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

    Hero Image
    हमसफर, साउथ बिहार एक्सप्रेस सहित आठ ट्रेनों का बदला समय। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के चापा-झारसुगुडा तीसरी/चौथी लाइन विद्युतीकृत खंडों पर रायगढ स्टेशन पर चौथी लाइन कनेक्टिविटी चालू करने के लिए संयुक्त प्री-एनआई/एनआई कार्यों के कारण चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली लंबी दूरी की आठ ट्रेनें 02 और 03 सितंबर को दो से छह घंटे रि-शेड्यूल कर चलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेनों के रि-शेड्यूल कर चलने के कारण चक्रधरपुर रेल मंडल के यात्रियों को घंटो तक ट्रेन के आने के इंतजार में परेशान होगा।

    ये ट्रेनें रिशेड्यूल कर चलेंगी

    • 02 सितंबर काे पुरी स्टेशन से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 18477 पुरी- योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस पुरी स्टेशन से 06:30 घंटे लेट से ऋषिकेश के लिए रवाना होगी।
    • 03 सितंबर को हावड़ा स्टेशन से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12262 हावड़ा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस हावड़ा स्टेशन से 06.00 घंटे लेट से मुंबई के लिए रवाना होगी।
    • 02 सितंबर को आरा से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 13288 आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस आरा स्टेशन से 04.00 घंटे लेट से दुर्ग के लिए रवाना होगी।
    • 03 सितंबर काे पुरी से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 20472 पुरी - श्री गंगानगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस पुरी स्टेशन से 03:30 घंटे लेट से गंगानगर के लिए रवाना होगी।
    • 02 सितंबर को योगनगरी ऋषिकेश स्टेशन से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 18478 योगनगरी ऋषिकेश -पुरी उत्कल एक्सप्रेस ऋषिकेश स्टेशन से 06:30 घंटे लेट से पुरी के लिए रवाना होगी।
    • 03 सितंबर काे दुर्ग स्टेशन से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस दुर्ग स्टेशन से 06:30 घंटे लेट से आरा के लिए रवाना होगी।
    • 02 सितंबर को चर्लपल्ली स्टेशन से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 17007 चर्लपल्ली - दरभंगा एक्सप्रेस चर्लपल्ली स्टेशन से 02:30 घंटे लेट से दरभंगा के लिए रवाना होगी।
    • 02 सितंबर को इंदौर से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 20917 इंदौर - पुरी हमसफर एक्सप्रेस इंदौर स्टेशन से 06:30 घंटे लेट से पुरी के लिए रवाना होगी।

    यह भी पढ़ें- 

    Railway News: देरी से चलेंगी वंदेभारत-राजधानी समेत कई ट्रेनें, यात्रा करने से पहले पढ़ लें पूरी डिटेल

    comedy show banner