Railway News: देरी से चलेंगी वंदेभारत-राजधानी समेत कई ट्रेनें, यात्रा करने से पहले पढ़ लें पूरी डिटेल
दुर्गापुर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते धनबाद-हावड़ा रेलमार्ग पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। कई लंबी दूरी की ट्रेनें जैसे शताब्दी राजधानी और वंदे भारत नवंबर के महीने में अलग-अलग दिनों में देरी से चलेंगी। कुछ मेमू ट्रेनों के मार्ग में भी बदलाव किया गया है और कुछ पैसेंजर ट्रेनें रद रहेंगी।

जागरण संवाददाता, धनबाद। धनबाद-हावड़ा रेलमार्ग के दुर्गापुर स्टेशन पर नॉन इंटरलाकिंग के कारण नवंबर माह के अलग-अलग दिनों में ट्रेनें विलंब से चलेंगी। इनमें शताब्दी, राजधानी, दुरंतो व वंदे भारत समेत अन्य लंब दूरी की ट्रेनें शामिल हैं।
बर्द्धमान-हटिया मेमू तीन, चार, 14, 17, 20,21, 22 व 23 नवंबर को बर्द्धमान के बदले आसनसोल से हटिया तक चलेगी। हटिया-बर्द्धमान मेमू दो, तीन, 13,16, 19,20,21, 22 व 23 को हटिया से बर्द्धमान के बदले आसनसोल तक जाएगी।
बर्द्धमान से बोकारो जानेवाली मेमू अलग-अलग दिनों में आसनसोल तक जाएगी तथा वापसी में आसनसोल से बोकारो के बीच ही चलेगी। आसनसोल से बर्द्धमान के बीच कई पैसेंजर ट्रेनें अलग-अलग दिनों में रद रहेंगी।
इन तिथियों में विलंब से चलेंगी ट्रेनें
- 3 व 4 नवंबर को 12019 हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस दो घंटे
- 13 नवंबर को 12020 रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस दो घंटे 15 मिनट
- एक नवंबर को 11447 जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस दो घंटे
- 22 नवंबर को हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस 40 मिनट
- दो नवंबर को 22303 हावड़ा-गया वंदे भारत दो घंटे 30 मिनट
- तीन, चार व 23 नवंबर को 22304 गया-हावड़ा वंदे भारत एक घंटे 20 मिनट
- तीन व चार नवंबर को 22387 हावड़ा-धनबाद ब्लैक डायमंड सवा घंटे
- 13 व 16 नवंबर को 22388 धनबाद-हावड़ा ब्लैक डायमंड तीन घंटे 30 मिनट
- 23 नवंबर को 12259 सियालदह-बीकानेर दुरंतो एक घंटे 20 मिनट
- 23 नवंबर को 12313 सियालदह-नई दिल्ली राजधानी एक घंटे 20 मिनट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।