Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train News: खुशखबरी! झारखंड के इस स्टेशन पर रुकेगी दो एक्सप्रेस ट्रेनें, यहां आना-जाना हो जाएगा आसान

    Train News झारखंड के लोगों को रेलवे का एक और तोहफा मिला है। अब चक्रधरपुर रेल मंडल के सोनुआ स्टेशन पर ट्रेनों के स्टोपेज को लेकर लंबे समय से चली रही मांग को रेलवे ने मान लिया है। इससे लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। जानकारी के अनुसार इस स्टेशन पर तीन ट्रेनों का स्टोपेज देने की घोषणा रेलवे की ओर से की गई है।

    By Rupesh Kumar Edited By: Shashank Shekhar Updated: Wed, 13 Mar 2024 01:31 PM (IST)
    Hero Image
    Train News: खुशखबरी! झारखंड के इस स्टेशन पर रुकेगी दो एक्सप्रेस ट्रेनें

    जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। लंबे समय के बाद रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले सोनुआ स्टेशन में रहने वाले लोगों की मांग को पूरा कर दिया है।

    रेलवे ने ट्रेन नंबर 12871/12872 हावड़ा-टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 22861/22862 हावड़ा-कांटाबांजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 13287/13288 दुर्ग-आरा-दुर्ग दक्षिण बिहार एक्सप्रेस का अप और डाउन की दिशा में चलने वाली इन ट्रेनों का सोनुआ रेलवे स्टेशन में ठहराव देने की घोषणा कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे बोर्ड के कोचिंग संयुक्त निदेशक विवेक कुमार सिन्हा ने अधिसूचना जारी करते हुए पांच रेलवे जोन को सूचित किया है। हालांकि, अब तक यह तय नहीं किया गया है कि कब से सोनुआ स्टेशन में इन ट्रेनों का ठहराव शुरू होगा। अब इन ट्रेनों का सोनुआ स्टेशन में जल्द से जल्द ठहराव शुरू करने की जिम्मेदारी पूरी तरह से दक्षिण पूर्व रेलवे जोन और चक्रधरपुर रेल मंडल के पास है।

    कोरोना काल से एक्सप्रेस का ठहराव हो गया था बंद

    अब देखना होगा की रेलवे बोर्ड से हरी झंडी मिलने के बाद कब तक इन तीनों ट्रेनों का ठहराव सोनुआ स्टेशन में शुरू हो पाता है। मालूम रहे कि सोनुआ स्टेशन में कोरोना काल से ही एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव बंद है।

    इस स्टेशन में ट्रेन ठहराव की मांग को लेकर कई बार लोगों ने आंदोलन भी किया था। लंबे वक्त के बाद रेलवे के द्वारा अब जाकर राहत भरी खबर सोनुआ वासियों के लिए आई है। अब तीन जोड़ी ट्रेनों का पहले की तरह सोनुआ स्टेशन में ठहराव जल्द ही शुरू हो जायेगा। इस खबर से सोनुआ वासियों में खुशी की लहर है।

    ये भी पढ़ें- 

    Vande Bharat: झारखंड के इन शहरों के लोगों को जल्द मिलेगी खुशखबरी! दो स्टेशनों पर वंदे भारत का हो सकता है ठहराव

    DA Hike: होली से पहले Champai Soren का राज्य कर्मियों को बड़ा तोहफा, इतने प्रतिशत बढ़ाया गया महंगाई भत्ता