Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways: चक्रधरपुर डिवीजन से गुजरने वाली 16 ट्रेनें रद! दिल्ली-मुंबई की ओर जाने वाली यात्री देख लें लिस्ट

    Updated: Wed, 30 Apr 2025 07:30 AM (IST)

    दक्षिण पूर्व रेलवे ने नागपुर मंडल में विकास कार्यों के कारण 2 से 7 मई के बीच 16 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है। इसके अलावा दो ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट किया जाएगा। एक ट्रेन का मार्ग भी बदला गया है। ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। रेलवे ने यात्रियों को पहले ही सूचित कर दिया है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। नागपुर मंडल में विकास कार्यों के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे ने 2 से 7 मई के बीच चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 16 ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया है। जबकि दो ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट कर चलाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा रेलवे ने 3 मई को शालीमार स्टेशन से चलने वाली ट्रेन नंबर 12152 शालीमार-एलटीटी मुंबई एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग बिलासपुर-कटनी साउथ-जबलपुर-एटारसी-भुसावल के रास्ते एलटीटी मुंबई तक चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेनों के रद होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

    ये ट्रेनें इन तिथियों में रहेंगी रद

    2 से 06 मई तक ट्रेन नंबर 68861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर

    3 से 07 मई तक ट्रेन नंबर 68862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर

    4 मई को ट्रेन नंबर 22905 ओखा-शालीमार एक्सप्रेस

    6 मई को ट्रेन नंबर 22906 शालीमार-ओखा एक्सप्रेस

    2 और 04 मई को ट्रेन नंबर 12810 हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई मेल

    4 से 6 मई को ट्रेन नंबर 12809 सीएसएमटी मुंबई-हावड़ा मेल

    1 मई को ट्रेन नंबर 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस

    4 मई को ट्रेन नंबर 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस

    3 मई को ट्रेन नंबर 17007 चर्लापल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस

    2 से 6 मई को ट्रेन नंबर 17008 दरभंगा-चर्लापल्ली एक्सप्रेस

    3 मई को ट्रेन नंबर 17321 वास्को-डीगामा-जसीडीह एक्सप्रेस

    5 मई को ट्रेन नंबर 17322 जसीडीह-वास्को-डी गामा एक्सप्रेस

    3 मई को ट्रेन नंबर 22512 कामाख्या-एलटीटी मुंबई एक्सप्रेस

    6 मई को ट्रेन नंबर 22511 एलटीटी मुंबई-कामाख्या एक्सप्रेस

    3 मई को ट्रेन नंबर 13425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस

    5 मई को ट्रेन नंबर13426 सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस

    ये ट्रेनें शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन होकर चलेंगी

    1 से 5 मई तक टाटानगर से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 18109 टाटानगर- इतवारी एक्सप्रेस का परिचालन बिलासपुर स्टेशन तक होगा।

    3 से 7 मई तक इतवारी से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस का परिचालन बिलासपुर स्टेशन तक होगा।

    मई माह के दूसरे सप्ताह में चलेगी टाटानगर - चाईबासा - टाटानगर मेमू

    चाईबासा वासियों को बहुत जल्द एक नई मेमू ट्रेन की सौगात मिलने वाली है। रेलवे बोर्ड ने टाटानगर - चाईबासा - टाटानगर के बीच एक जाेड़ी मेमू ट्रेन का परिचालन मई माह के दूसरे सप्ताह से शुरू हो जाएगा।

    रेलवे बोर्ड ने टाटानगर - चाईबासा - टाटानगर मेमू और टाटानगर - चाकूलिया - टाटानगर मेमू ट्रेन को चलाने की स्वीकृति प्रदान कर दिया है।

    इस संबंध में रेलवे बोर्ड के निदेश कोचिंग संजय आर नीलम ने अधिसूचना पत्र जारी कर दिया है। जानकारी के अनुसार चाईबासा - टाटानगर मेमू चाईबासा स्टेशन से सुबह 03:20 बजे चलेगी और टाटानगर स्टेशन सुबह 05:45 बजे पहुंचेगी।

    वापसी में टाटानगर - चाईबासा मेमू टाटानगर स्टेशन से रात 08:55 बजे खुलेगी और रात 11:00 बजे चाईबासा स्टेशन पहुंचेगी।

    टाटानगर - चाईबासा - टाटानगर मेमू ट्रेन का ठहराव इस रेल मार्ग में आने वाले सभी स्टेशनों में होगा। इसके अलावे टाटानगर - चाकूलिया - टाटानगर मेमू नई ट्रेन का परिचालन भी जल्द शुरू होगा।

    टाटानगर - चाकूलिया मेमू टाटानगर स्टेशन से सुबह 11:00 बजे रवाना होगी और चाकूलिया स्टेशन दोपहर 12:45 बजे पहुंचेगी।

    वापसी में चाकूलिया - टाटानगर मेमू चाकूलिया स्टेशन से दोपहर 03:00 बजे रवाना होगी और टाटानगर स्टेशन शाम 05:00 बजे पहुंचेगी।

    हालांकि, रेलवे बार्ड से जारी अधिसूचना पत्र में मेमू ट्रेनों को चलाने की तिथि अंकित नहीं है। पर रेलवे सुत्रों की माने तो यह ट्रेन 09 या 10 मई से चल सकती है।

    यह भी पढ़ें-

    Railway: छपरावासी ध्यान दें! दिल्ली-लखनऊ रूट के लिए रेलवे ने किया बड़ा एलान; वंदे भारत को लेकर भी आया नया अपडेट