Railway: छपरावासी ध्यान दें! दिल्ली-लखनऊ रूट के लिए रेलवे ने किया बड़ा एलान; वंदे भारत को लेकर भी आया नया अपडेट
Indian Railway News छपरा और लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस अब 11 जुलाई तक चलेगी। पूर्वोत्तर रेलवे ने गर्मी की भीड़ को देखते हुए छपरा से दिल्ली के लिए दो नई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। ये ट्रेनें आनंद विहार से मुजफ्फरपुर और आनंद विहार से बरौनी के बीच चलेंगी जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी।

जागरण संवाददाता, छपरा। 27 मार्च से 26 अप्रैल तक संचालित होने वाली 02270 और 02269 लखनऊ छपरा लखनऊ वन्दे भारत विशेष गाड़ी को 11 जुलाई तक चलाने का निर्णय हुआ है।
अब छपरा से लखनऊ और लखनऊ से छपरा की यात्रा करने के इच्छुक यात्री बन्दे भारत ट्रेन यात्रा का लुत्फ़ उठा सकते हैं।
वहीं, पूर्वोत्तर रेलवे ने गर्मी के मौसम में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को मद्देनजर रखते हुए दो जोड़ी ट्रेन के संचालन की घोषणा की है।
उसमें 04018 आनंद विहार से चलकर मुजफ्फरपुर औड़िहार, गाजीपुर सिटी, बलिया, सुरेमनपुर और छपरा होते हुए पहुंचेगी।
प्रत्येक गुरुवार को चलेगी ट्रेन
वह एक मई से 29 मई तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी। वहीं वापसी में 04017 के रूप में मुजफ्फरपुर से चलकर आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। दूसरी जोड़ी ट्रेन आनन्द विहार और बरौनी के बीच चलेगी।
उसमें चार मई से छह जुलाई तक आनन्द विहार से बरौनी के लिए प्रत्येक रविवार के दिन 04020 गाड़ी संख्या के रूप में और बरौनी से आनंद विहार के लिए 04018 प्रत्येक सोमवार को बरौनी से चलकर आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।
टिकट चेकिंग में 5245 रेल यात्रियों से वसूले गए 36.17 लाख जुर्माना
उधर, पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल अंतर्गत सोमवार को एक दिन का मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें बिना टिकट और अनुचित टिकट पर यात्रा कर रहे 5245 यात्रियों को पकड़ा गया।
इन यात्रियों से कुल 36,17,790 का जुर्माना वसूला गया। यह विशेष फोर्ट्रेस चेकिंग अभियान 28 अप्रैल को सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, नवगछिया, खगड़िया, बरौनी और मानसी स्टेशनों पर चलाया गया।
इस दौरान सोनपुर मंडल के सभी टिकट जांच स्क्वाड, स्टैटिक और स्लीपर टीटीई, वाणिज्य निरीक्षक, पर्यवेक्षक और अन्य अधिकारी सक्रिय रूप से शामिल रहे।
यह अभियान विशेष रूप से सोनपुर–हाजीपुर, हाजीपुर–मुजफ्फरपुर, मुजफ्फरपुर–बरौनी, बरौनी–बेगूसराय और खगड़िया–मानसी–नवगछिया रेल खंडों की ट्रेनों में चलाया गया।
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे हमेशा वैध टिकट लेकर ही यात्रा करें और रेलवे की सेवाओं में सहयोग प्रदान करें। इस अभियान का उद्देश्य केवल दंडात्मक कार्रवाई नहीं, बल्कि यात्रियों को जागरूक करना भी था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।