Canclled Trains List: 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक 7 ट्रेनें रद्द, पटना-हैदाराबाद और सिकंदराबाद के यात्री ध्यान दें
Canclled Trains List 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल में नई लाइन कमीशनिंग का काम होगा। इसके चलते चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 7 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। वहीं तीन ट्रेनों को बदले हुए रास्ते से चलाया जाएगा। रद्द होने वाली ट्रेनों की पूरी लिस्ट और बदले हुए रास्ते से चलने वाली ट्रेनों की जानकारी यहां देखें।

जासं, चक्रधरपुर। दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल के अंतर्गत विजयवाड़ा-काजीपेट-बल्लारशाह सेक्शन के मध्य नई लाइन कमीशनिंग हेतु प्री-एनआई व एनआई का कार्य रेलवे के द्वारा 23 सितंबर से लेकर 08 अक्टूबर तक किया जाएगा।
इस वजह से दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला और झारसुगुडा स्टेशनों से होकर गुजरने वाली 7 ट्रेनों का परिचालन विभिन्न तिथियों में रद्द कर दिया है।
जबकि तीन ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने की घोषणा की है। ज्ञात हो कि रद्द ट्रेनें उसी दिन या फिर दूसरे दिन चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर गुजरती है।
ये ट्रेनें इन तिथियों में रद्द रहेगी
- 23 व 30 सितंबर को सिकंदराबाद से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 07005 सिकंदराबाद - रक्सौल एक्सप्रेस।
- 26 सितंबर एवं 03 अक्टूबर को रक्सौल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 07006 रक्सौल- सिकंदराबाद एक्सप्रेस।
- 28 सितंबर एवं 05 अक्टूबर को हैदराबाद से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 07051 हैदराबाद - रक्सौल एक्सप्रेस।
- 01 एवं 08 अक्टूबर को रक्सौल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 07052 रक्सौल- सिकंदराबाद एक्सप्रेस।
- 23, 25 व 30 सितंबर एवं 02 अक्टूबर को पटना से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 03253 पटना - सिकंदराबाद एक्सप्रेस।
- 25 सितंबर एवं 02 अक्टूबर को हैदराबाद से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 07255 हैदराबाद - पटना एक्सप्रेस।
- 27 सितंबर एवं 04 अक्टूबर 2024 को सिकंदराबाद से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 07256 सिकंदराबाद - पटना एक्सप्रेस।
ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी
- 29 सितंबर को यशवंतपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18112 यशवंतपुर - टाटानगर साप्ताहिक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बेल्लारी, गुंतकल, नांड्याल, गुंटूर, विजयवाड़ा के रास्ते टाटानगर पहुंचेगी।
- 01 अक्टूबर को दरभंगा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 17008 दरभंगा - सिकंदराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया पेद्दपल्ली - निजामाबाद के रास्ते सिकंदराबाद पहुंचेगी।
- 24 सितंबर को रक्सौल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 07052 रक्सौल - सिकंदराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया पेद्दपल्ली - निजामाबाद के रास्ते सिकंदराबाद पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।