Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Bhagalpur Delhi Train: भागलपुर से दिल्ली के लिए चलेंगी दो और स्पेशल ट्रेनें, टाइमिंग के साथ-साथ रूट भी जान लीजिए

त्योहारों के मद्देनजर रेलवे ने भागलपुर और दिल्ली के बीच दो नई स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। 03413-03414 मालदा-दिल्ली स्पेशल भागलपुर होकर प्रत्येक गुरुवार और रविवार को चलेगी। मालदा से यह ट्रेन सुबह 10 बजे चलेगी और दिन के 11 बजे भागलपुर पहुंचेगी। वहीं भागलपुर और दिल्ली के बीच चलने वाली 03483-03484 स्पेशल ट्रेन भागलपुर से मंगलवार और शनिवार को चलेगी।

By Alok Kumar Mishra Edited By: Rajat Mourya Updated: Wed, 04 Sep 2024 02:32 PM (IST)
Hero Image
भागलपुर और दिल्ली के बीच चलेंगी दो नई स्पेशल ट्रेनें। (फाइल फोटो)

जागरण संवाददाता, भागलपुर। त्योहारों में भीड़ को देखते हुए रेलवे ने दो और स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। हरिद्वार और पुणे के साथ ही दिल्ली के लिए दो स्पेशल ट्रेंनें चलाई जाएंगी।

03413-03414 मालदा-दिल्ली स्पेशल भागलपुर (Bhagalpur To Delhi Train) होकर प्रत्येक गुरुवार और रविवार को चलेगी। यह ट्रेन सतंबर में 08, 12, 15, 19, 22, 26 व 29 तारीख को, अक्टूबर में 03, 06,10, 13, 17, 20, 24, 27 व 31 तारीख को चलेगी।

वहीं, नवंबर में 03, 07, 10, 14, 17, 21, 24 व 28 तारीख को चलेगी। मालदा से यह ट्रेन सुबह 10 बजे चलेगी और दिन के 11 बजे भागलपुर पहुंचेगी। दूसरे दिन साढ़े सात बजे सुबह दिल्ली पहुंचेगी। वहीं, दिल्ली से यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को चलेगी। दिल्ली से सुबह 10.30 बजे चलेगी और दूसरे दिन दोपहर 3.23 बजे भागलपुर आएगी।

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

जमालपुर, किऊ, अभयपुर, सुल्तानगंज, बरियारपुर, कजरा, धरहरा, लखीसराय, मोकाम, हाथीदह, साहिबगंज सहित दोनों दिशाओं में ठहराव दिया गया है। 22 कोच वाली इस ट्रेन में सात द्वितीय श्रेणी, दो स्लीपर कोच भी है।

वहीं, भागलपुर और दिल्ली के बीच चलने वाली 03483-03484 स्पेशल ट्रेन भागलपुर से मंगलवार और शनिवार को चलेगी। जबकि दिल्ली से बुधवार और रविवार को चलेगी। भागलपुर से यह ट्रेन सितंबर में 07, 10, 14, 17, 21, 24 व 28 तारीख को, अक्टूबर में 01, 05, 08, 12, 15, 19, 22, 26 व 29 तारीख को चलेगी। जबकि नवंबर में 02, 05, 09, 12, 16, 19, 23, 26 व 30 तारीख को दिन के 11 बजे खुलेगी।

दूसरे दिन यह ट्रेन सुबह 7.10 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वहीं दिल्ली से यह ट्रेन सुबह साढ़े दस बजे चलेगी। दूसरे दिन यह 4.10 बजे भागलपुर आएगी। 22 कोच वाली इस ट्रेन में चार द्वितीय श्रेणी व दो स्लीपर कोच है।

डेढ़ घंटे विलंब से गई विक्रमशिला

बढ़हिया और मनकंठा स्टेशनों के बीच एनआई (नन इंटरलॉकिंग) कार्य के कारण मंगलवार को ट्रेनों के परिचालन समय में अस्थाई बदलाव किया गया था। इसकी वजह से दोपहर 12 बजे खुलने वाली 12367 अप विक्रमशिला एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से डेढ़ घंटे विलंब से दोपहर 1.30 बजे रवाना हुई।

भागलपुर होकर चलने वाली 13241 अप बांका-राजेंद्रनगर इंटरसिटी बांका से सुबह 8.45 बजे की जगह तीन घंटे विलंब से दिन के 11.45 खुली। 14003 न्यू फरक्का एक्सप्रेस 35 मिनट कंट्रोल कर चलाई गई।

ये भी पढ़ें- Jharkhand Train News: धनबाद होकर 10 अक्टूबर से चलेगी कोलकाता-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन, पढ़िए टाइमिंग और रूट

ये भी पढ़ें- Bihar Bullet Train: बिहार के 5 स्टेशनों से होकर गुजरेगी बुलेट ट्रेन, भूमि अधिग्रहण को लेकर सामने आई बड़ी जानकारी

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर