Move to Jagran APP

Jharkhand Train News: धनबाद होकर 10 अक्टूबर से चलेगी कोलकाता-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन, पढ़िए टाइमिंग और रूट

Jharkhand Railway News धनबाद से जम्मूतवी के लिए अक्टूबर-नवंबर में स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन कोलकाता से प्रत्येक गुरुवार की रात 1145 पर खुलेगी और शुक्रवार की सुबह 515 पर धनबाद पहुंचेगी। इसके अलावा दक्षिण पूर्व रेलवे ने दुर्गा पूजा दिवाली और छठ पूजा के त्योहारों के लिए संतरागाछी-अजमेर-संतरागाछी स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है। यह ट्रेन 30 सितंबर से 21 नवंबर तक चलेगी।

By Tapas Banerjee Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Tue, 03 Sep 2024 01:06 PM (IST)
Hero Image
धनबाद से चलेगी कोलकाता-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन (जागरण)

जागरण संवाददाता, धनबाद। Dhanbad News: धनबाद होकर कोलकाता से जम्मूतवी के लिए अक्टूबर-नवंबर में स्पेशल ट्रेन चलेगी। 04681 कोलकाता-जम्मूतवी स्पेशल 10 अक्टूर से 14 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार की रात 11:45 पर कोलकाता से खुलेगी।

शुक्रवार की सुबह 5:15 पर धनबाद व शनिवार दोपहर 12:30 पर जम्मूतवी पहुंचेगी। 04682 जम्मूतवी-कोलकाता स्पेशल आठ अक्टूबर से 12 नवंबर तक जम्मूतवी से प्रत्येक मंगलवार रात 11:20 पर रवाना होगी।

गुरुवार सुबह 7:15 पर धनबाद व दोपहर 1:00 बजे कोलकाता पहुंचेगी। इस ट्रेन में 18 स्लीपर, एक थर्ड एसी व दो जनरल कोच जुड़ेंगे। जल्द ही टिकटों की बुकिंग शुरू हो जाएगी।

30 सितंबर से 21 नवंबर तक चलेगी संतरागाछी-अजमेर-संतरागाछी त्योहार स्पेशल ट्रेन

दक्षिण पूर्व रेलवे ने दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा के आगामी त्योहारों के मद्देनजर यात्रियों की भारी भीड़ से निपटने के लिए चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर होते हुए 30 सितंबर से 21 नवंबर तक संतरागाछी-अजमेर-संतरागाछी त्यौहार स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा कर दी है।

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 08611 संतरागाछी-अजमेर त्यौहार स्पेशल ट्रेन 30 सितंबर से लेकर 18 नवंबर तक संतरागाछी स्टेशन से प्रत्येक सोमवार की रात 10:40 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन दोपहर 03:00 बजे अजमेर पहुंचेगी।

वापसी दिशा में ट्रेन नंबर 08612 अजमेर-सांतरागाछी स्पेशल 03 अक्टूबर से लेकर 21नवंबर तक अजमेर स्टेशन से प्रत्येक गुरुवार की रात 11:40 बजे खुलेगी और तीसरे दिन दोपहर 02:20 बजे संतरागाछी पहुंचेगी।

दक्षिण पूर्व रेलवे ने संतरागाछी-अजमेर-संतरागाछी त्यौहार स्पेशल ट्रेन का ठहराव दक्षिण पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार में खड़गपुर, टाटानगर, चांडिल, मुरी, रांची और लोहरदगा स्टेशन में दिया है।

Jharkhand Train News: झारखंड में ट्रेन में भीड़ हो जाएगी कम, रेलवे ने दे दिया बड़ा गिफ्ट; 2170 करोड़ रुपये होंगे खर्च

Jharkhand Train News: रांची से बड़बिल के बीच चलेगी इंटरसिटी एक्सप्रेस, आज जनशताब्दी एक्सप्रेस रद्द

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें