Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    चाईबासा में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई, नक्सलियों के 16 बंकर किए ध्वस्त; 4 IED बम बरामद

    Updated: Sat, 05 Apr 2025 08:27 PM (IST)

    पश्चिमी सिंहभूम जिले के जराईकेला थाना अंतर्गत वनग्राम बाबुडेरा के आस-पास जंगली पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के 16 बंकरों को ध्वस्त कर दिया है। साथ ही 4 आईईडी भी बरामद किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा अनमोल मोछु अनल असीम मंडल अजय महतो समेत अन्य नक्सली सारंडा कोल्हान क्षेत्र में भ्रमणशील हैं।

    Hero Image
    सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के 16 बंकर किए ध्वस्त।

    जागरण संवाददाता, चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला के कोल्हान, सारंडा और पोड़ाहाट जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की लड़ाई चल रही है।

    इसी के तहत प्रत्येक दिन सुरक्षा बल के जवान नक्सलियों के जंगल के अंदर बनाए गये बंकर, नक्सली डंप को ध्वस्त कर उनके मंसूबों को नाकामयाब करने में जुटे हुए हैं।

    16 बंकरों को किया ध्वस्त

    शनिवार को भी जिला के जराईकेला थानान्तर्गत वनग्राम बाबुडेरा के आस-पास जंगली, पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाए गए चार आईईडी बरामद किया गया। साथ ही 16 भूमिगत नक्सल बंकर को भी ध्वस्त किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो समेत अन्य नक्सली अपने दस्ता सदस्यों के साथ सारंडा, कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है।

    लगातार चलाया जा रहा अभियान

    इसके आलोक में चाईबासा पुलिस, कोबरा बटालियन, झारखंड जगुआर एवं सीआरपीएफ की विभिन्न बटालियनों की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है।

    इनके संबंध में विश्वस्त सूचना प्राप्त होने के आलोक में चार मार्च से एक विषेष संयुक्त अभियान छोटानागरा एवं जराईकेला थाना के सीमावर्ती जंगली, पहाड़ी क्षेत्र में प्रारंभ किया गया है।

    एसपी ने कहा कि अभियान के दौरान शनिवार को जराईकेला थानान्तर्गत वनग्राम बाबुडेरा के आस-पास जंगली, पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये 5-5 किलो ग्राम के 4 आईईडी बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनिष्ट किया गया।

    साथ ही 16 भूमिगत नक्सल बंकर जिसमें लगभग 45-50 लोगों की रूकने की व्यवस्था थी, उसे भी सुरक्षा बलों के द्वारा ध्वस्त किया गया।

    यह भी पढ़ें-

    Jharkhand News: नक्सल इलाकों के सुरक्षा कैंपों की होगी समीक्षा, बदल सकता है पुलिसकर्मियों का लोकेशन

    Jharkhand News: सारंडा में नक्सली हमला, IED विस्फोट में CRPF के SI हुए शहीद, एक जवान घायल