बाबूडेरा पहाड़ी पर सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई, 3 नक्सली बंकर किए ध्वस्त; भारी मात्रा में सामग्री बरामद
बाबूडेरा पहाड़ी पर सुरक्षा बलों ने तीन नक्सली बंकरों को ध्वस्त कर दिया है। इस अभियान में इलेक्ट्रिक डेटोनेटर पिट्ठू बैग प्रिंटर नक्सली लाल झंडा नक्सली बैनर नक्सली वर्दी नक्सली पोस्टर नक्सली दस्तावेज लोहे की कीलें मैनुअल हैड ड्रिल रेडियो बोल्ट कटर पटाखे ब्लैक वेब बेल्ट मल्टीमीटर जैकेट जूते चप्पल सिविल ट्राउजर सिविल शर्ट टोपी मच्छरदानी दवाईयों समेत अन्य नक्सल सामाग्री बरामद की गई है।

जागरण संवाददाता, चाईबासा। नक्सलियों के सफाये के लिए चलाए जा रहे सर्च अभियान में प्रत्येक दिन सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिल रही है।
शनिवार को बाबूडेरा पहाड़ी पर 16 नक्सल बंकर ध्वस्त करने की बड़ी कामयाबी के बाद रविवार को भी इसी पहाड़ी से सुरक्षा बलों तीन नक्सली बंकर समेत बड़ी संख्या में नक्सल सामाग्री बरामद करने में सफलता हासिल की है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने कहा कि पश्चिमी सिंहभूम जिला में नक्सलियों के विरुद्ध लगभग अंतिम लड़ाई लड़ी जा रही है। कोल्हान और सारंडा के बीहड़ जंगलों में हार्डकोर नक्सलियों के मौजूद होने की सूचना पर सुरक्षा बलों की ओर से लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा था।
जब्त सामग्री।
इसी दौरान रविवार को जराईकेला थानान्तर्गत वनग्राम बाबूडेरा के आस-पास जंगली, पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाए गए पांच किलो ग्राम का एक आईईडी बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनिष्ट किया गया है।
साथ ही तीन नक्सली बंकर को भी सुरक्षा बलों के द्वारा ध्वस्त किया गया। उक्त नक्सल बंकर से इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, पिट्ठू बैग, प्रिंटर, नक्सली लाल झंडा, नक्सली बैनर, नक्सली वर्दी, नक्सली पोस्टर, नक्सली दस्तावेज, लोहे की कीलें, मैनुअल हैड ड्रिल, रेडियो, बोल्ट कटर, पटाखे, ब्लैक वेब बेल्ट, मल्टीमीटर, जैकेट, जूते, चप्पल, सिविल ट्राउजर, सिविल शर्ट, टोपी, मच्छरदानी, दवाईयों समेत अन्य नक्सल सामाग्री बरामद किया गया।
इस अभियान में चाईबासा पुलिस, झारखंड जगुआर, कोबरा बटालियन, सीआरपीएफ के विभिन्न बटालियन शामिल थे।
यह भी पढ़ें-
चाईबासा में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई, नक्सलियों के 16 बंकर किए ध्वस्त; 4 IED बम बरामद
Jharkhand News: सारंडा में नक्सली हमला, IED विस्फोट में CRPF के SI हुए शहीद, एक जवान घायल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।