Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway News: बदल दिया गया टाटा-थावे एक्सप्रेस का रूट, 8-15 जनवरी तक परिवर्तित मार्ग से होकर चलेगी ट्रेन

    By Rupesh Kumar Edited By: Shashank Shekhar
    Updated: Tue, 02 Jan 2024 09:10 PM (IST)

    छपरा स्टेशन यार्ड का रीमॉडलिंग और छपरा-गौतम स्थान स्टेशनों के बीच रेल लाइन दोहरीकरण व विद्युतीकरण के साथ तीसरी लाइन के बीच प्री एनआई का कार्य 8 से 15 जनवरी तक किया जाएगा। इस वजह से दक्षिण पूर्व रेलवे ने रांची रेल मंडल के हटिया से गोरखपुर की ओर जाने वाली एक एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन विभिन्न तिथियों में रद्द कर दिया है

    Hero Image
    Railway News: बदल दिया गया टाटा-थावे एक्सप्रेस का रूट, 8-14 जनवरी तक परिवर्तित मार्ग से होकर चलेगी ट्रेन

    जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। पूर्वोत्तर रेलवे के अंतर्गत आने वाले छपरा स्टेशन यार्ड का रीमॉडलिंग और छपरा-गौतम स्थान स्टेशनों के बीच रेल लाइन दोहरीकरण व विद्युतीकरण के साथ छपरा कचहरी के बीच तीसरी लाइन के बीच प्री एनआई और प्री एनआई का कार्य 8 से 15 जनवरी तक किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वजह से दक्षिण पूर्व रेलवे ने रांची रेल मंडल के हटिया से गोरखपुर की ओर जाने वाली एक एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन विभिन्न तिथियों में रद्द कर दिया है, जबकि चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर से चलने वाली टाटा थावे एक्सप्रेस को विभिन्न तिथियों में परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया है।

    ये ट्रेन इन तिथियों में रद्द रहेगी

    ट्रेन नंबर 15028 गोरखपुर हटिया मौर्या एक्सप्रेस का परिचालन 09 से 14 जनवरी तक रद्द रहेगा।

    ट्रेन नंबर 15027 हटिया गोरखपुर मौर्या एक्सप्रेस का परिचालन 10 से 15 जनवरी तक रद्द रहेगा।

    ये ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी

    08 से 13 जनवरी तक टाटानगर से खुलने वाली ट्रेन नंबर 18181 टाटा थावे एक्सप्रेस अपने निरधारित मार्ग छपरा ग्रामीण, छपरा, सिवान स्टेशनों की जगह परिवर्तित मार्ग छपरा ग्रामीण, खैरह, गोपालगंज, मसराख होते हुए थावे स्टेशन पहुंचेगी।

    09 से 14 जनवरी तक थावे से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 18182 थावे-टाटा एक्सप्रेस अपने निरधारित मार्ग सिवान, छपरा, छपरा ग्रामीण की जगह परिवर्तित मार्ग गोपालगंज, मसराख, खैरह, छपरा ग्रामीण स्टेशन होते हुए टाटानगर पहुंचेगी।

    3 से 31 जनवरी तक राउरकेला-गुनुपुर एक्सप्रेस पलासा तक जाएगी

    ईस्ट कोस्ट रेलवे के वाल्टेयर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले नौपाड़ा-परालखेमुंडी सेक्शन पर बीसीएम मशीनों के काम के लिए रेलवे 3 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक ट्रैफिक ब्लॉक लेकर रेल विकाश कार्यो को अंजाम देगी। इस वजह से रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला से गुनुपुर स्टेशनों के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को विभिन्न तिथियों में शॉर्ट-टर्मिनेशन और शॉर्ट-ओरिगेशन कर चलाने का निर्णय लिया है।

    ये ट्रेनें शॉर्ट-टर्मिनेशन और शॉर्ट-ओरिगेशन कर चलेगी

    06, 09, 13, 16, 20, 23, 27, और 30 जनवरी को राउरकेला से खुलने वाली ट्रेन नंबर 18117 राउरकेला गुनुपुर एक्सप्रेस का परिचालन पलासा स्टेशन तक करने का निर्णय लिया है। यीह ट्रेन पलासा से गुनुपुर स्टेशनों के बीच रद्द रहेगी।

    03, 07, 10, 14, 17, 21, 24, 28, और 31 जनवरी को पलासा स्टेशन से खुलने वाली ट्रेन नंबर 18118 गुनुपुर राउरकेला एक्सप्रेस का परिचालन पलासा स्टेशन से होगा। यह ट्रेन का परिचालन गुनुपुर से पलासा स्टेशनों के बीच रद्द रहेगी।

    ये भी पढे़ं: हेमंत याद करें मधुकोड़ा सरकार का हश्र', बाबूलाल की नसीहत; कल्पना को CM बनाने की कोशिश पर BJP चलेगी ये दांव

    ये भी पढे़ं: हेमंत सोरेन ने ED को बंद लिफाफे में क्या लिखकर भेजा? जांच एजेंसी को इन सवालों का नहीं मिला जवाब