Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: हजारीबाग जेल का कैदी ही निकला गार्ड व उसकी पत्नी का हत्यारा, पुलिस ने खोला राज; ये है पूरी कहानी

    Updated: Wed, 25 Dec 2024 09:07 AM (IST)

    Jharkhand Crime News चाईबासा पुलिस ने हजारीबाग केंद्रीय कारा के गार्ड निर्मल एक्का और उनकी पत्नी रश्मि मोनिका की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। इस मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है जिनमें रामराई सुरीन उसका बेटा मंगता सुरीन और बुधन सिंह संवैया शामिल हैं। ये आरोपित पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से ताल्लुक रखते हैं।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, चाईबासा। हजारीबाग केंद्रीय कारा के गार्ड निर्मल एक्का और उसकी पत्नी रश्मि मोनिका सनमानी की हत्या की गुत्थी चाईबासा पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने इस दोहरे हत्याकांड के आरोप में बाप-बेटा समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिरफ्तार किये गये आरोपितों में पश्चिमी सिंहभूम जिले के घोर नक्सल प्रभावित सोनुवा थाना अंतर्गत देवाबीर निवासी रामराई सुरीन, उसका बेटा मंगता सुरीन और सहयोगी झींकपानी थाना अंतर्गत केलेंडे निवासी बुधन सिंह संवैया है।

    हत्यारोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, मृतकों का मोबाइल और घटना में प्रयुक्त सियाज कार भी बरामद की है।

    जेल में बंद रहने के दौरान गार्ड निर्मल व रामराई के बीच हुई थी दोस्ती

    पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि रामराई सुरीन वर्ष 2012 से सोनुवा व परसुडीह थाना क्षेत्र के एक हत्याकांड में मंडल कारा हजारीबाग में सजायाफ्ता कैदी के रूप में सजा काट रहा था।

    इसी दौरान इसकी दोस्ती मंडल कारा में गार्ड के रूप में तैनात हजारीबाग निवासी सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी निर्मल एक्का से हुई। निर्मल एक्का ने रामराई से कुछ पैसे उधार लिए थे। एक दिन निर्मल एक्का ने रामराई से कहा था कि उसने जमीन ले ली है इसलिए पैसे की जरूरत है। तुम्हारा (रामराई) खर्च जेल की कैंटीन से चल रहा है।

    पैसे देते रहो, मैं बाद में वापस कर दूंगा। वर्ष 2021 से 2024 के बीच लगभग साढ़े पांच लाख रुपये रामराई ने निर्मल एक्का को दिए थे। बाद में निर्मल एक्का से रामराई ने पैसे वापस मांगे तो निर्मल एक्का ने अपनी सियाज कार रामराई को ले जाने को कहा।

    नौ अक्टूबर को रामराई जमानत पर छूटा, 19 दिसंबर को कर दी हत्या

    पुलिस के अनुसार, रामराई सुरीन नौ अक्टूबर को जमानत पर हजारीबाग जेल से छूटा था। इसके बाद वह निर्मल की गाड़ी को लेकर अपने गांव देवावीर आ गया।

    एक दिन रामराई ने निर्मल एक्का को फोन कर कहा कि तुम्हारी कार का आगे का हिस्सा टूटा हुआ है, जिस पर निर्मल ने कहा कि गाड़ी नहीं लोगे तो मैं अपनी गाड़ी वापस ले लूंगा और पैसे भी नहीं दूंगा। इसके बाद रामराई ने निर्मल को जान से मारने की योजना बना डाली।

    इस बीच 17 दिसंबर को निर्मल अपनी सियाज कार रामराई से वापस लेने के लिए अपनी पत्नी रश्मि मोनिका सनमानी के साथ बस से चाईबासा पहुंचा।

    चाईबासा बस स्टैंड पर रामराई सुरीन ने दोनों को अपने सहयोगियों की मदद से रिसीव किया और देर रात तक दोनों को इधर-उधर घुमाने के बाद अन्य अपने साथी बुधन सिंह सवैया के ग्राम केलेंडे स्थित आवास पर रखा।

    केलेंडे में दो दिन रखने के बाद 19 दिसंबर शाम रामराई ने निर्मल व उसकी पत्नी को कार में बिठाकर चक्रधरपुर तक छोड़ने की बात कही। इसके बाद सभी कार से निकल पड़े।

    हत्या की नीयत से रामराई ने पहले से ही गाड़ी की डिक्की में कुल्हाड़ी रखा हुआ था। रामराई अपने सहयोगी बुधन सवैया और अपने पुत्र मांगता सुरीन के साथ दोनों को कार से बरकेला के रास्ते जंगल में ले गया।

    पहले पूर्व सैन्यकर्मी का काटा गला, अगले दिन पत्नी को भी उतार दिया मौत के घाट

    रास्ते में रामराई सुरीन ने शौच करने के बहाने गाड़ी से उतरकर डिक्की से कुल्हाड़ी निकाली और निर्मल को गिराकर कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसके शव को गाड़ी की डिक्की में रखकर चक्रधरपुर थाना के उटुटुवा जंगल में सिर और धड़ को अलग-अलग जगह फेंक दिया।

    दूसरे दिन 20 दिसंबर को रामराई ने निर्मल की पत्नी रश्मि मोनिका सनमानी की भी हत्या चाईबासा से सटे आचू में कर दी। इसके बाद आचू में उसका शव फेंककर गाड़ी को बुधन सिंह सवैया के घर पर रख दिया। वहां से सभी मोटरसाइकिल से अपने-अपने घर चले गए।

    चार डीएसपी, तीन थाना प्रभारी समेत 14 पुलिस अधिकारियों की टीम ने किया उद्भेदन

    • दोनों शव मिलने के बाद सदर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बाहमन टुटी के नेतृत्व में तीन थाना प्रभारी व तीन डीएसपी समेत 14 पुलिस पदाधिकारियों की एक टीम का गठन किया गया।
    • टीम द्वारा तकनीकी सहयोग एवं वैज्ञानिक तरीकों से अनुसंधान करते हुए इन दोनों कांड में संलिप्त तीनों अभियुक्तों रामराई सुरीन, बुधन सिंह सवैया उर्फ छोटा तथा मंगता सुरीन की गिरफ्तारी की गई।

    यह भी पढ़ें-

    Giridih News: गिरिडीह में 4 प्लांट को बंद करने का निर्देश, बड़ी वजह सामने आई; पूरे जिले में मचा हड़कंप

    Jharkhand DA Hike: हेमंत सोरेन का न्यू ईयर गिफ्ट, महंगाई भत्ता 3% बढ़ाया; राज्यकर्मियों की बल्ले-बल्ले

    comedy show banner
    comedy show banner