Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Giridih News: गिरिडीह में 4 प्लांट को बंद करने का निर्देश, बड़ी वजह सामने आई; पूरे जिले में मचा हड़कंप

    Updated: Wed, 25 Dec 2024 07:52 AM (IST)

    असंगठित मजदूर मोर्चा के सदस्यों ने उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा को ज्ञापन सौंपा जिसमें औद्योगिक क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीण और प्लांट में काम करने वाले मजदूरों की समस्याओं को उठाया गया। प्लांट से फैल रहे प्रदूषण का मुद्दा भी उठाया गया। उपायुक्त ने मजदूर संघ की मांगों को गंभीरता से लेते हुए प्रदूषण और अन्य समस्याओं के निदान की दिशा में पहल करने का भरोसा दिया।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, गिरिडीह। औद्योगिक क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीण व प्लांट में काम करने वाले मजदूरों की समस्याओं को लेकर आंदोलित असंगठित मजदूर मोर्चा के सदस्यों ने मंगलवार को उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा।

    इस क्रम में प्लांट से क्षेत्र में फैल रहे प्रदूषण का मुद्दा उठाया गया। डीसी ने मजदूर संघ की मांगों को गंभीरता से लेते हुए प्रदूषण समेत अन्य समस्याओं के निदान की दिशा में पहल करने का भरोसा दिया।

    जब तक ईएसपी (इलेक्ट्रोस्टैटिक प्रेसिपिटेटर) मशीन नहीं लगाई जाती, तब तक बालमुकुंद, अतिवीर, निरंजन व वेंकटेश्वर प्लांट को बंद रखने का निर्देश दिया।वहीं, वन भूमि में प्लांट के संचालन के मामले में एसडीएम के नेतृत्व में जांच टीम गठित कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उठाया गया ये मुद्दा

    • मजदूर मोर्चा के सदस्यों ने ज्ञापन में प्लांट में निर्धारित समय आठ घंटे से ज्यादा 12 घंटे तक काम लेने, बेरोजगारों को प्लांट में काम नहीं देने, मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी का भुगतान नहीं करने, सुरक्षा का ध्यान नहीं रखने का मुद्दा उठाया।
    • शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था नहीं करने, मजदूरों को सालाना बोनस नहीं देने, ईएसआइ का लाभ नहीं देने, पीएफ कटौती नहीं करने का भी मुद्दा उठाया।

    पंचायत से राज्य तक संगठन का विस्तार होगा : बाबूलाल

    उधर, पूर्व सीएम सह धनवार विधायक बाबूलाल मरांडी के गृह पंचायत बेलवाना के खोरों गांव में भाजपा के संगठन महापर्व को लेकर सदस्यता अभियान के लिए शिविर लगा। इसमें प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी मुख्य रूप से मौजूद थे।

    उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान के बाद पंचायत से राज्य इकाई तक संगठन का विस्तार होगा। सदस्यता अभियान चंदोरी मंडल अध्यक्ष सुनील साव के नेतृत्व में शुरू किया गया। काफी संख्या में आए लोगों को आनलाइन भाजपा का सदस्य बनाया गया।

    विधायक मरांडी ने गिरिडीह में पत्रकार पर हुए हमला की निंदा की और कहा कि पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया है।

    टोल टैक्स वसूलने वाले लोगों के पीछे खड़े लोगों या जिनके आदेश पर टोल टैक्स वसूली की जा रही थी, उनपर भी कार्रवाई होनी चाहिए। तिसरी में स्प्रिट जब्त मामले में पुलिस को निष्पक्ष रूप से दोषियों पर कार्रवाई की भी मांग की।

    उन्होंने कहा कि भाजपा के सदस्यता अभियान पूरे भारत वर्ष में चल रहा है। आनलाइन एंट्री होने के कारण थोड़ी देर होती है। प्राथमिक सदस्य के साथ सक्रिय सदस्य बनाए जा रहे हैं। इसके बाद पंचायत स्तर से राज्य स्तर तक का भाजपा संगठन का विस्तार होगा।

    यह अभियान 14 जनवरी तक चलेगा। घर-घर जाकर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। मौके पर भाजपा नेता मोहन बरनवाल, विकास साव सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें-

    रघुवर दास की होगी झारखंड भाजपा की राजनीति में वापसी, प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की अटकलें तेज

    हेमंत सोरेन का न्यू ईयर गिफ्ट, महंगाई भत्ता 3% बढ़ाया; राज्यकर्मियों की बल्ले-बल्ले

    comedy show banner
    comedy show banner