Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: केयू में PHD प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए मौका, 20 अगस्त तक कराएं एडमिशन

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 11:15 AM (IST)

    कोल्हान विश्वविद्यालय ने पीएचडी में प्रवेश के लिए अधिसूचना जारी कर दी है जिसके तहत सफल उम्मीदवार 20 अगस्त तक पीजी विभागों में दाखिला ले सकते हैं। शैक्षणिक सत्र 2025-26 का एकेडमिक कैलेंडर और कोर्सवर्क फ्रेमवर्क भी जारी किया गया है। पीएचडी के लिए नामांकित छात्रों का इंडक्शन प्रोग्राम 21 अगस्त को होगा। पहले सेमेस्टर की कक्षाएं 22 अगस्त 2025 से शुरू होंगी।

    Hero Image
    केयू में पीएचडी प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को 20 अगस्त तक एडमिशन का मौका। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, चाईबासा। कोल्हान विश्वविद्यालय ने पीएचडी में प्रवेश प्रक्रिया की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके अनुसार पीएचडी की प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थी 20 अगस्त तक विश्वविद्यालय के पीजी विभागों में एडमिशन करा सकते हैं।

    इधर, पीएचडी में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए वार्षिक एकेडमिक कैलेंडर और संभावित कोर्सवर्क फ्रेमवर्क जारी कर दिया है।

    यह कैलेंडर उन सभी उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण है, जिन्होंने केयूपीटी 2022 की परीक्षा में सफलता हासिल की है। विश्वविद्यालय द्वारा जारी की गई अधिसूचना के अनुसार, पीएचडी के लिए नवनामांकित शोधार्थियों का इंडक्शन प्रोग्राम 21 अगस्त को आयोजित किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शैक्षणिक सत्र का विस्तृत कार्यक्रम

    • प्रथम सेमेस्टर कोर्सवर्क- 22 अगस्त से 15 दिसंबर 2025 तक चलेगा।
    • प्रथम सेमेस्टर कोर्सवर्क परीक्षा- 16 से 22 दिसंबर 2025 तक होगी।
    • प्रथम सेमेस्टर परिणाम - 15 जनवरी 2026 को घोषित किए जाएंगे।
    • द्वितीय सेमेस्टर कोर्सवर्क- 02 फरवरी से 24 मई 2026 तक पूरा किया जाएगा।
    • द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा- 26 से 30 मई 2026 तक आयोजित होगी।
    • द्वितीय सेमेस्टर परिणाम- 12 जून 2026 को जारी किए जाएंगे।

    परीक्षा परिणामों के बाद, 22 जून से 22 जुलाई 2026 तक डीआरसी मीटिंग और प्री-पीएचडी रजिस्ट्रेशन प्रजेंटेशन का कार्य पूरा किया जाएगा। पीएचडी रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 25 जुलाई 2026 होगी।

    संभावित पीएचडी कोर्सवर्क फ्रेमवर्क

    विश्वविद्यालय ने संभावित कोर्सवर्क फ्रेमवर्क की भी घोषणा की है। अगस्त से दिसंबर 2025 (प्रथम सेमेस्टर) तक रिसर्च मेथोडोलॉजी, रिसर्च एंड पब्लिकेशन एथिक्स और संबंधित विषय में एडवांस कोर्स का अध्ययन कराया जाएगा। फरवरी से मई 2026 (द्वितीय सेमेस्टर) की अवधि में सिनाप्सिस प्रजेंटेशन पर फोकस किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Jharkhand News: जर्जर स्कूलों में बच्चों की क्लास चलाने पर रोक, मरम्मत करने के सख्त निर्देश