Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सारंडा के रोवाम व घाटकुड़ी में तीन मशीनों को फूंका

    By Edited By:
    Updated: Sun, 08 Jan 2017 03:08 AM (IST)

    संवाद सूत्र, मनोहरपुर : सालभर शांत रहने के बाद नक्सलियों ने अचानक सारंडा में धमाका किया है। शुक्रवार

    संवाद सूत्र, मनोहरपुर : सालभर शांत रहने के बाद नक्सलियों ने अचानक सारंडा में धमाका किया है। शुक्रवार की रात सारंडा के रोवाम और घाटकुड़ी में सड़क व पुलिया निर्माण में लगी तीन मशीनों को फूंक डाला। सलाई-नुईया सड़क निर्माण के क्रम में गुवा थाना क्षेत्र के रोवाम में मुख्य सड़क कीपुलिया निर्माण में लगी एक जेसीबी और घाटकुड़ी के मुंडा टोला के पास मुख्य सड़क निर्माण में लगे एक वाईब्रेटर रोलर और एक सेंसर पॉवर मशीन को फूंक डाला गया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात लगभग 8 बजे घाटकुड़ी में दो मशीनों को फूंका गया। वहीं उसी रात लगभग 9.30 बजे रोवाम में नक्सलियों द्वारा जेसीबी को जलाया गया। सलाई से नुईया सड़क-पुलिया निर्माण में लगी मशीनों को नक्सलियों द्वारा जलाने की घटना को लेवी के मामले से जोड़ कर देखा जा रहा है। जानकारी के अनुसार पथ निर्माण विभाग से लगभग 62 करोड़ रुपये की लागत से सलाई से नुईया सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसके ठेकेदार रामकृपाल ¨सह कंस्ट्रक्शन प्राईवेट लिमिटेड है। बताया जाता है कि नक्सलियों द्वारा लेवी की मांग के कारण ही बुधवार से ही निर्माण कार्य बंद पड़ा था। रोवाम में पुलिया के निर्माण स्थल पर और घाटकुड़ी में सड़क निर्माण स्थल पर खड़ी मशीनों को आग के हवाले कर दिया गया। इधर, घटना की जानकारी होते ही शनिवार की दोपहर एसपी अनीश गुप्ता और अभियान एसपी मनीष रंजन ने दलबल व सीआरपीएफ के जवानों के साथ घटनास्थल का दौरा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ------------

    पूर्व में भी जलाए गए थे 4 वाहन और 4 मशीनें

    एक साल पूर्व इसी सड़क निर्माण कार्य में लगे चार डंपर और चार मशीनों को नक्सलियों ने जलाया था। 30 जानवर 2016 की रात सारंडा के रोवाम और घाटकुड़ी में सलाई से नुईया सड़क निर्माण में लगे चार डंपर और चार मशीनों को नक्सलियों द्वारा जलाया गया था। रोवाम में एक जेसीबी व एक हाईड्रा मशीन और घाटकुड़ी पापरिहातु में 4 डंपर, एक पोकलेन व एक जेसीबी मशीन को जला दिया गया था। उसके ठीक 12 माह बाद शुक्रवार की रात नक्सलियों द्वारा उसी क्षेत्र में सड़क निर्माण में लगी तीन मशीनों को जलाया गया है।

    ----------

    नक्सलियों ने दिया घटना को अंजाम: एसपी

    एसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि सारंडा के रोवाम और घाटकुड़ी में सड़क निर्माण में लगी मशीनों को नक्सलियों जलाया गया गया है। किस परिस्थिति और किस कारण से अंजाम दिया गया है, इसकी छानबीन की जा रही है। नक्सलियों के खिलाफ सघन अभियान चलाया जाएगा।