Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाटा स्टील खदान की कन्वेयर बेल्ट में अधकटा शव मिलने से सनसनी, पुलिस को इस बात का है शक

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 08:22 PM (IST)

    चाईबासा के नोवामुंडी में टाटा स्टील के डीसीएमपी स्थित कन्वेयर बेल्ट पर एक अज्ञात व्यक्ति का सिर और दाहिना हाथ मिला। पुलिस ने शव के हिस्सों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। आशंका है कि व्यक्ति चोरी की नीयत से परिसर में घुसा होगा और कन्वेयर बेल्ट की चपेट में आ गया होगा। पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है।

    Hero Image
    कन्वेयर बेल्ट में अधकटा शव मिलने से सनसनी। फाइल फोटो

    संवाद सूत्र, चाईबासा। नोवामुंडी थाना पुलिस के लिए शनिवार की सुबह रहस्यमयी चुनौती बनकर सामने आई, जब टाटा स्टील के डीसीएमपी स्थित कन्वेयर बेल्ट पर अधकटे शव का सिर और दाहिना हाथ बरामद किया गया। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने कंपनी के सुरक्षा विभाग की मौजूदगी में शव के हिस्सों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु चाईबासा सदर अस्पताल भेज दिया। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

    जानकारी के मुताबिक, सुबह किसी कर्मी की नजर एलआरपी से बाटमबीन प्लांट तक जाने वाले कन्वेयर बेल्ट पर पड़ी, जहां उसे अधकटे शव का सिर और हाथ दिखाई दिया, तुरंत ही उसने कंपनी के सुरक्षा विभाग को खबर दी।

    सूचना पाकर सुरक्षा विभाग के अधिकारी और नोवामुंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंचे और घटनास्थल को घेराबंदी कर छानबीन शुरू की। पुलिस और सुरक्षा टीम ने संयुक्त रूप से आसपास के इलाके में तलाश की, लेकिन शव के शेष अंग नहीं मिल पाए।

    चोरी की नीयत से घुसा था युवक?

    पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मृतक की पहचान करना सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि संभवतः कोई व्यक्ति चोरी की नीयत से परिसर में आया होगा और कन्वेयर बेल्ट की चपेट में आ गया होगा।

    हालांकि यह भी संभावना है कि मामला किसी अन्य वजह से जुड़ा हो। पुलिस का कहना है कि यदि मृतक कंपनी का मजदूर होता, तो उसके साथी अवश्य जानकारी देते।

    घटना की सूचना मिलते ही टाटा स्टील प्रबंधन ने सुरक्षा कारणों से कन्वेयर बेल्ट से लौह अयस्क का डिस्पैच रोक दिया। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के शव के अंग बरामद कर प्राथमिकी दर्ज की है।

    अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। अनुसंधान के बाद ही स्पष्ट होगा कि यह हादसा है, आत्महत्या है या फिर इसके पीछे कोई और राज छिपा है।

    यह भी पढ़ें- बात नहीं मानी तो फोटो वायरल कर देंगे..., डरा-धमकाकर महिला का किया यौन शोषण, युवक गिरफ्तार