बात नहीं मानी तो फोटो वायरल कर देंगे..., डरा-धमकाकर महिला का किया यौन शोषण, युवक गिरफ्तार
कोवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत जुड़ी पहाड़ी गांव निवासी सोनू गोप को एक महिला का यौन शोषण करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता ने कोवाली थाना में दिए अपने लिखित आवेदन में बताया कि सोनू गोप ने उसे मोबाइल से फोटो वायरल करने की धमकी दे शारीरिक संबंध बनाया। बदनामी के डर से वह चुप रही। अंततः उसने पूरी घटना की जानकारी अपने पति को दी।

संवाद सूत्र, पोटका(पश्चिम सिंहभूम)। कोवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत जुड़ी पहाड़ी गांव निवासी सोनू गोप को एक महिला का यौन शोषण करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
बदनामी के चलते पहले तो चुप रही,अंततः पति को दी जानकारी
पीड़िता ने कोवाली थाना में दिए अपने लिखित आवेदन में बताया कि 27 अगस्त और 9 सितंबर की रात करीब 9 बजे सोनू गोप ने उसे मोबाइल से फोटो वायरल करने की धमकी दे शारीरिक संबंध बनाया। डर और बदनामी के चलते वह चुप रही। अंततः उसने पूरी घटना की जानकारी अपने पति को दी।
पति को बताने के बाद महिला ने थाने में दर्ज कराया मामला
पति को घटना की जानकारी देने के बाद महिला ने साहस दिखाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई। आवेदन के आधार पर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्परता से कार्रवाई की। कोवाली पुलिस ने सोनू गोप के ठिकानों पर छापेमारी की और उसे गिरफ्तार करने में सफलता पाई।
कोवाली पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
महिला के बयान और साक्ष्यों के आधार पर कोवाली पुलिस ने सोनू गोप को यौन शोषण, धमकी और फोटो वायरल करने की धमकी जैसे गंभीर आरोपों में हिरासत में लिया है। पूछताछ के बाद शनिवार को आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस कर रही है आगे की जांच
कोवाली थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।
यह मामला समाज में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़ा करता है। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई सराहनीय है, लेकिन ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति रोकने के लिए समाज और प्रशासन दोनों को सजग रहना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।