खरसावां के शहीदों को मिलेगा सरकारी सम्मान, आश्रितों की पहचान करेगी सरकार : हेमंत सोरेन
खरसावां गोलीकांड के शहीदों की बरसी पर खरसावां शहीद स्थल पर जनसैलाब उमड़ पड़ा। अनुमानतः 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की, ...और पढ़ें

खरसावां शहीद स्थल पर मंच पर मौजूद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व अन्य।
पुष्प अर्पित कर अमर शहीदों को नमन किया
आश्रितों को सम्मान देगी झामुमो
ग्रामीण इलाकों में दलालों की भूमिका समाप्त होगी
बुधवार रात से ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी
प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग गेट बनाए
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए वाहन पार्किंग की व्यवस्था ईदगाह मैदान और तसर कार्यालय के समीप मैदान में की गई थी। प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग गेट बनाए गए थे और पूरे परिसर में बैरिकेडिंग की गई थी।
इस मौके पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए राज्य सरकार के मंत्री दीपक बिरुवा, सांसद जोबा माझी, विधायक दशरथ गागराई, निरल पुरती, सुखराम उरांव, सविता महतो, समीर मोहंती, संजीव सरदार, सोमेश सोरेन, मंगल कालिंदी, जगत माझी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन सहित कई वरिष्ठ नेता और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।




कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।