Move to Jagran APP

Jharkhand News: मोदी सरकार ने चक्रधरपुरवासियों को दी 4 जोड़ी नई ट्रेनों की सौगात, बहुत जल्द होगी इनकी शुरुआत

Jharkhand News दुर्गा पूजा से पहले रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने चक्रधरपुर रेल मंडल के लोगों को 4 जोड़ी नई ट्रेनों का उपहार दिया है। रेल मंत्री ने पहली बार टाटानगर-बादामपहाड़/रायरंगपुर क्षेत्र में मेल/एक्सप्रेस ट्रेन कनेक्टिविटी दिया है। इस क्षेत्र की लोगों की लंबे समय से लंबित मांग थी और इससे स्थानीय लोगों की आकांक्षाएं रेल मंत्री ने पूरा किया है।

By Jagran NewsEdited By: Mohit TripathiPublished: Tue, 17 Oct 2023 09:14 PM (IST)Updated: Tue, 17 Oct 2023 09:14 PM (IST)
दुर्गा पूजा से पहले रेलमंत्री ने चक्रधरपुर रेल मंडल के लोगो को चार जोड़ी नई ट्रेनों को चलाने का दिया उपहार

रुपेश कुमार विक्की, चक्रधरपुर। दुर्गा पूजा से पहले रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने चक्रधरपुर रेल मंडल के लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए 4 जोड़ी नई ट्रेनों का उपहार दिया है। रेल मंत्री ने पहली बार टाटानगर-बादामपहाड़/रायरंगपुर क्षेत्र में मेल/एक्सप्रेस ट्रेन कनेक्टिविटी दिया है।

ट्रेनें कोलकाता (शालीमार)-बादामपहाड़-कोलकाता (शालीमार) साप्ताहिक एक्सप्रेस, बादामपहाड़-राउरकेला-बादामपहाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस, राउरकेला-टाटानगर-राउरकेला (सप्ताह में 6 दिन) और टाटानगर-बादामपहाड़-टाटानगर (सप्ताह में 6 दिन) के बीच चलेंगी।

(मानचित्र से समझें कहां से कहां तक चलेंगी चारों नई ट्रेनें)

बता दें कि ओडिशा के रायरांगपुर में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का निवास स्थल है। रेल कनेक्टिविटी को लेकर यह क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ था। द्रौपदी मुर्मु के राष्ट्रपति बनने के बाद से ही रेलवे इस क्षेत्र को रेल कनेक्टिविटी से सुदृढ़ करने की कवायत में लगी हुई थी, जो अब पूरी होती हुई नजर आ रही है।

इन चार नयी ट्रेनों के परिचालन की खबर से ही चक्रधरपुर रेल मंडल में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी है। रेलवे का कहना है कि इन ट्रेनों के परिचालन से पिछड़े इलाकों में स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। आदिवासी क्षेत्र के विकास में मदद भी मिलेगी और आकांक्षी जिलों को रेलवे की अतिरिक्त कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा।

बहुत जल्द शुरू की जाएंगी ये ट्रेनें

शालीमार-बादामपहाड़-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस

शालीमार-बादामपहाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस प्रत्येक शनिवार को 23.05 बजे शालीमार से रवाना होगी और अगले दिन 05.40 बजे बादामपहाड़ पहुंचेगी।

वापसी के दौरान बादामपहाड़-शालीमार एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार को 21.30 बजे बादामपहाड़ से रवाना होगी और अगले दिन 05.00 बजे शालीमार पहुंचेगी।

यह ट्रेन शालीमार और बादामपहाड़ के बीच संतरागाछी, खड़गपुर, झाड़ग्राम, घाटशिला, आसनबोनी, टाटानगर, बहल्दा रोड, औंलाजोरी और रायरंगपुर में रुकेगी।

बादामपहाड़-राउरकेला-बादामपहाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस

बादामपहाड़-राउरकेला एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार को सुबह 06.10 बजे बादामपहाड़ से रवाना होगी और उसी दिन 11.40 बजे राउरकेला पहुंचेगी।

वापसी के दौरान राउरकेला-बादामपहाड़ एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार को 14.20 बजे राउरकेला से रवाना होगी और उसी दिन 19.25 बजे बादामपहाड़ पहुंचेगी।

यह ट्रेन बादामपहाड़ और राउरकेला के बीच रायरंगपुर, औंलाजोरी, बहलदा रोड, टाटानगर, सीनी, राजखरसवां, चक्रधरपुर, गोइलकेरा और मनोहरपुर में रुकेगी।

राउरकेला- टाटानगर-राउरकेला (सप्ताह में 6 दिन)

राउरकेला-टाटानगर ट्रेन रविवार को छोड़कर प्रतिदिन 04.50 बजे राउरकेला से रवाना होगी और उसी दिन 09.15 बजे टाटानगर पहुंचेगी।

वापसी के दौरान, टाटानगर-राउरकेला ट्रेन रविवार को छोड़कर प्रतिदिन 15.25 बजे टाटानगर से रवाना होगी और उसी दिन 19.35 बजे राउरकेला पहुंचेगी। ट्रेन राउरकेला और टाटानगर के बीच बिसरा, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, सीनी और आदित्यपुर में रुकेगी।

टाटानगर-बादामपहाड़-टाटानगर (सप्ताह में 6 दिन)

टाटानगर-बादामपहाड़ ट्रेन रविवार को छोड़कर प्रतिदिन 09.55 बजे टाटानगर से रवाना होगी और उसी दिन 12.15 बजे बादामपहाड़ पहुंचेगी।

वापसी दौरान, बादामपहाड़-टाटानगर ट्रेन रविवार को छोड़कर प्रतिदिन 12.45 बजे बादामपहाड़ से रवाना होगी और उसी दिन 15.20 बजे टाटानगर पहुंचेगी। ट्रेन टाटानगर और बादामपहाड़ के बीच हलुदपुकुर, औंलाजोरी, रायरंगपुर, कुलडीहा और छानवा में रुकेगी।

यह भी पढ़ें: आचार संहिता उल्लंघन मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को राहत, हाई कोर्ट ने पीड़क कार्रवाई पर लगाई रोक

लालू की 'जीभ' पर चढ़ा कुदरुम की चटनी का ऐसा जादू, झारखंड से मंगवाए इसके बीज, जेल के दौरान चखा था स्‍वाद


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.