Jharkhand News: बिना लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर के 2 KM तक सरपट दौड़ी मालगाड़ी, स्टेशन पर मचा हड़कंप
झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल में बड़ाबांबो स्टेशन पर एक मालगाड़ी बिना लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर के लगभग 2 किलोमीटर तक दौड़ गई। गिट्टी से लदी मालगाड़ी स्टेशन पर खड़ी थी और तकनीकी खराबी के कारण चल पड़ी। जानकारी के अनुसार हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन स्टेशन पर हड़कंप मच गया। मामले की जांच शुरू हो गई है।
जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले बड़ाबांबो रेलवे स्टेशन में गुरुवार रात करीबन 09:30 बजे स्टेशन पर खड़ी एक मालगाड़ी अचानक बिना लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर के लगभग 2 किलोमीटर तक अपने आप सरपट दौड़ गई। गनीमत रही कि इस दौरान कोई ट्रेन या अन्य बाधा सामने नहीं आई, वरना यह घटना गंभीर दुर्घटना में तब्दील हो सकती थी।
जानकारी के अनुसार, गिट्टी से लदी एनबीओबीवाई/सीकेपी नामक मालगाड़ी बड़ाबांबो स्टेशन के 5 नंबर लाइन पर स्थिर अवस्था में बीते 2 अप्रैल से खड़ी थी।
बड़ाबांबो स्टेशन की लाइन नंबर 6 पर आखिर क्या हुआ?
गुरुवार को बड़ाबांबो स्टेशन के लाइन नंबर 6 से जैसे ही बीएफएनएस/बीओआर नामक मालगाड़ी चक्रधरपुर की ओर जा रही थी, तभी किसी तकनीकी या मानवीय लापरवाही के चलते 5 नंबर लाइन में खड़ी गिट्टी से लदी मालगाड़ी रोल डाउन होकर आगे बढ़ने लगी।
स्टेशन पर मच गया हड़कंप
उस समय न तो मालगाड़ी के इंजन में लोको पायलट मौजूद था और न ही ट्रेन मैनेजर। जैसे ही स्टेशन मास्टर और अन्य रेलकर्मियों को इस घटना की जानकारी मिली, पूरे स्टेशन में हड़कंप मच गया। तत्काल चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय के कंट्रोल रूम को सूचना दी गई।
लाइन नंबर 3 पर अपने आप रुक गई ट्रेन
कंट्रोल रूम में के अधिकारियों ने तेजी से एक्शन लेते हुए राहत एवं बचाव टीम को एआरटी ट्रेन से रवाना करने की तैयारी कर ली। इसी दौरान मालगाड़ी की गति धीरे-धीरे कम होने लगी और कुछ दूरी तय करने के बाद वह अपने आप लाइन नंबर 3 में जाकर रुक गई।
मालगाड़ी के रुकने के बाद राहत की सांस ली गई और राहत दल को भी वापस बुला लिया गया। इस पूरी घटना के कारण रात 9:30 बजे से लेकर 11:30 बजे तक लगभग दो घंटे तक बड़ाबांबो स्टेशन पर ट्रेनों का परिचालन रेलवे द्वारा ठप कर दिया गया था।
आखिर कहां हुई चूक?
बताया जा रहा है कि इस मालगाड़ी को बड़ाबांबो स्टेशन में खड़ी कर रखी गई थी, जिसे नियमों के अनुसार स्टेशन पर स्टॉपर स्टिक और जंजीरों की मदद से सुरक्षित खड़ा रखा जाना चाहिए था।
अब यह जांच का विषय है कि ट्रेन कैसे रोल डाउन हुई और इसमें किसकी लापरवाही थी। चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम तरुण हुरिया ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच का आदेश दे दिया है।
ये भी पढ़ें- Dhanbad News: धनबाद-चंडीगढ़ की दोनों ट्रेनों में बुकिंग शुरू, गरीब रथ में चुकाना होगा कम किराया
ये भी पढ़ें- Dhanbad News: धनबाद को मिला 2 नई ट्रेनों का तोहफा, चंडीगढ़ के लिए चलेगी डायरेक्ट ट्रेन; गरीब रथ को भी हरी झंडी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।