Railway News: यात्रियों के लिए खुशखबरी, हैदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन अब इन 2 रूटों से होकर गुजरेगी
हैदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के परिचालन में 1 जुलाई तक विस्तार किया गया है। यह ट्रेन राउरकेला और झारसुगुडा स्टेशनों से होकर गुजरेगी। ट्रेन नंबर 07051 हैदराबाद से शनिवार को चलेगी और रविवार को झारसुगुडा राउरकेला होते हुए सोमवार को रक्सौल पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 07052 मंगलवार को रक्सौल से चलेगी और बुधवार को राउरकेला झारसुगुडा होते हुए गुरुवार को सिकंदराबाद पहुंचेगी।

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। रेलवे ने रेल यात्रियों की सुविधाओं एवं मांग को ध्यान में रखते हुए चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला और झारसुगुडा स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेन नंबर 07051/07052 हैदराबाद–रक्सौल-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार 01 जुलाई तक कर दिया है।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार इससे पहले हैदराबाद–रक्सौल-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 08 अप्रैल तक था।
ट्रेन नंबर 07051 हैदराबाद – रक्सौल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 28 जून तक किया जाएगा। जबकि ट्रेन नंबर 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 01 जुलाई तक होगा।
ट्रेन नंबर 07051 हैदराबाद – रक्सौल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन हैदराबाद स्टेशन से सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को रवाना होकर रविवार की दोपहर 03:20 बजे झारसुगुडा, राउरकेला शाम 04:55 बजे और सोमवार की दोपहर 01:30 बजे पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन का यह होगा टाइम-टेबल
इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी ट्रेन नंबर 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार की सुबह 08:30 बजे रक्सौल स्टेशन से खुलेगी और बुधवार की सुबह 05:55 बजे राउरकेला, सुबह 07:50 बजे झारसुगुडा और गुरूवार की अहले सुबह 04:50 बजे सिकंदराबाद स्टेशन पहुंचेगी।
हैदराबाद–रक्सौल-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार होने से यात्रियों का सफर आरामदायक होगा।
जीएम ने चक्रधरपुर रेल मंडल के दो रेलकर्मी सहित 12 को किया सम्मानित
दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने मंगलवार को अनुकरणीय सुरक्षा कार्यों के लिए चक्रधरपुर रेल मंडल के दो रेलकर्मी सहित 12 रेलकर्मियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया है।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले बामरा स्टेशन में सीएंड डब्ल्यू विभाग में कार्यरत तकनीशियन-थ्री जोसेफ गारी, झारसुगुडा में सीएंड डब्ल्यू विभाग में कार्यरत सीनियर तकनीशियन कृष्ण चंद्र नायक, रांची रेल मंडल आरपीएफ के हेड कांस्टेबल कमल महतो सहित 12 रेलकर्मियों को कर्तव्य के प्रति समर्पण, सुरक्षा जागरूकता और फ्रंटलाइन स्टाफ के रूप में सराहनीय प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
मौके पर अनिल कुमार मिश्रा ने पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी और कहा कि ऐसे समर्पित कार्यबल हमेशा ट्रेन परिचालन में सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे जाना जाता है। आप सभी ने दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अनुकरणीय समर्पण दिखाया है और आगे भी ऐसा ही कार्य करे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।