Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ara Ballia Rail Route: जिसका था इंतजार, आ गई वो घड़ी; आरा-बलिया रेल लाइन को लेकर सरकार ने दी खुशखबरी!

    Updated: Tue, 08 Apr 2025 05:21 PM (IST)

    आरा-बलिया रेल लाइन के निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। अंतिम सर्वे रिपोर्ट रेल मंत्रालय को सौंप दी गई है। पूर्व सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, आरा। गंगा के दो किनारे की भोजपुरी संस्कृति को जोड़ने के लिए आरा-बलिया रेल लाइन पर सुगबुगाहट तेज हो गई है। प्रस्तावित रेल लाइन का अंतिम सर्वे रिपोर्ट रेल मंत्रालय में पहुंच गया है।

    रेल लाइन निर्माण का मुद्दा अपने कार्यकाल में संसद में जोर-शोर से उठाने वाले बलिया के पूर्व सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त को रेल मंत्री रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस संबंध में सकारात्मक दिशा में पहल का भरोसा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताते चलें कि लोकसभा चुनाव में जागरण का मुद्दा में भी आरा-बलिया रेल लाइन निर्माण को प्रमुखता से उठाया गया था। पूर्व सांसद वरिंद्र सिंह मस्त ने बताया कि रेल मंत्री ने भरोसा दिया है और विस्तृत चर्चा के लिए बुलाया है।

    वहीं, आरा-बैरिया दो लेन की सड़क एवं महुली में गंगा नदी पर पक्का पुल के निर्माण के लिए भी धन स्वीकृत हो चुका हैं। उन्होंने बताया कि सड़क एवं पुल निर्माण के लिए जल्द टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी।

    यह भी पढ़ें-

    Ara News: आरा और यूपी के इस जिले को जोड़ने की तैयारी, रेल लाइन के लिए हो गया फाइनल सर्वे