Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड और बिहार के बीच दूरी और परेशानी दोनों होगी कम, सातों दिन चलेगी ये ट्रेन

    Updated: Sun, 12 Jan 2025 08:29 AM (IST)

    झारखंड और बिहार के बीच ट्रेन से कनेक्टिविटी बेहतर हो रही है। नए साल में रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। कोडरमा से राजगीर तक के लिए 13 जनवरी से सप्त ...और पढ़ें

    Hero Image
    नए साल में यात्रियों को रेलवे का बड़ा तोहफा

    जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। रेल प्रशासन ने चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले राउरकेला एवं झारसुगुडा स्टेशन से होकर चलने वाली ट्रेन नंबर 07051/ 07052 हैदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार 01 अप्रैल तक और 07005/07006 सिकंदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार 03 अप्रैल तक कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन ट्रेनों के परिचालन में विस्तार होने से यात्रियों का सफर आरामदायक होगा। वहीं कोडरमा से राजगीर के लिए भी सीधी ट्रेन चलेगी।

    01 अप्रैल तक चलेगी हैदराबाद-रक्सौल- हैदराबाद स्पेशल

    • ट्रेन नंबर 07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार 29 मार्च तक किया गया है।
    • ट्रेन नंबर 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार 01अप्रैल तक कर दिया गया है।

    ट्रेन नंबर 07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन हैदराबाद स्टेशन से प्रत्येक शनिवार को रवाना होकर रविवार को 15:20 बजे झारसुगुडा और 16:55 बजे राउरकेला स्टेशन से होते हुए रक्सौल जाती है।

    इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन, रक्सौल से प्रत्येक मंगलवार को रवाना होकर बुधवार की सुबह 05:55 बजे राउरकेला और सुबह 07:50 बजे झारसुगुडा स्टेशन से होते हुए सिकंदराबाद जाती है |

    03 अप्रैल तक चलेगी रक्सौल-सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल

    ट्रेन नंबर 07005 सिकंदराबाद-रक्सौल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक सोमवार को सिकंदराबाद से 31 मार्च तक चलेगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी ट्रेन नंबर 07006 रक्सौल-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गरुवार को रक्सौल से 03 अप्रैल तक चलेगी ।

    कोडरमा: कोडरमा से राजगीर के लिए चलेगी सीधी ट्रेन

    कोडरमा व इसके आसपास के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। नए साल में झारखंड और बिहार के बीच दूरी व परेशानी दोनों कम होगी। कोडरमा से राजगीर तक 13 जनवरी से सप्ताह में सातों दिन ट्रेन का परिचालन होगा।

    रेलवे ने इसके लिए 11 जनवरी से ट्रेन में आरक्षण की बुकिंग भी शुरू कर दी है। ट्रेन संख्या 03321 और 03322 प्रतिदिन चलेगी।

    इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

    इसका ठहराव कोडरमा गझंडी, गुरुपा, पहाड़पुर, बंधुआ, पैमार जंक्शन, तिलैया (नवादा) जंक्शन, नाटेश्वर जंक्शन रुकते हुए राजगीर पहुंचेगी। उक्त ट्रेन में एसी चेयर कार की एक बोगी 65 यात्रियों के लिए तथा एसी 3 की एक कोच 35 यात्रियों के लिए होगी।

    ट्रेन का किराया

    कोडरमा से राजगीर तक के लिए चेयर कार में 550 रुपए प्रति यात्री तथा एसी 3 में प्रति यात्री 770 रुपए किराया लगेगा। इसके अलावा 19 जनरल कोच होंगे।

    कोडरमा से यह ट्रेन दोपहर 3 बजे खुलेगी और 5:50 बजे राजगीर पहुंचेगी। इसी तरह डाउन में उक्त ट्रेन राजगीर से दिन में 10:55 पर राजगीर से खुलेगी और 14:15 पर कोडरमा पहुंचेगी।

    उल्लेखनीय होगा कि कोडरमा से तिलैया निर्माणाधीन लाइन पर काम जारी है। अगले कुछ माह में इस लाइन के भी चालू होने की संभावना है। इस नई लाइन पर से कोडरमा से राजगीर की दूरी 64 किलोमीटर होगी।

    इस रेलखंड पर करीब 23 किमी सुरंग, पहाड़ में रेलवे लाइन बिछाने का काम बाकी है, शेष पर काम पूरा हो चुका है। आने वाले वर्षों में झारखंड-बिहार के इस रूट में राजगीर और पटना बख्तियारपुर के रास्ते ट्रेन का परिचालन शुरू होगा।

    इस लाइन के चालू होने के बाद कोडरमा, गिरिडीह, हजारीबाग के यात्रियों के लिए पर्यटन स्थल राजगीर, नालंदा, पावापुरी, कोलकाता आदि एक नए रेलखंड से सीधे जुड़ जाएगा। 

    ये भी पढ़ें

    Train to Kashmir: फिर कैसे तय होगा सफर? दिल्ली से कश्मीर तक डायरेक्ट नहीं जाएंगी ट्रेनें, रेलवे ने बताई वजह

    जल्द मिलेगी वैष्णो देवी से कश्मीर तक रेल, अंतिम चरण में इंस्पेक्शन; 3 एक्सप्रेस ट्रेनों का देख लें टाइम-टेबल