जल्द मिलेगी वैष्णो देवी से कश्मीर तक रेल, अंतिम चरण में इंस्पेक्शन; 3 एक्सप्रेस ट्रेनों का देख लें टाइम-टेबल
Train for Kashmir कश्मीर को रेल संपर्क से जोड़ने की तैयारी पूरी हो चुकी है और रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) ने अंतिम निरीक्षण शुरू कर दिया है। सीआरएस के दौरे के बाद किसी भी समय कटड़ा से कश्मीर तक ट्रेन दौड़ने की घोषणा संभव है। रेलवे ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। कुछ समय बाद ही वैष्णो देवी कटड़ा से बारामूला के लिए ट्रेन मिलेंगी।

जागरण टीम, कटड़ा। कश्मीर की वादियों का अगर ट्रेन से दीदार करना चाहते हैं तो यह आपकी ख्वाहिश जल्द ही पूरी होनी वाली है। कश्मीर को रेल संपर्क की तैयारी पूरी हो चुकी है और रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) ने अंतिम निरीक्षण आरंभ कर दिया है। अपेक्षा है कि सीआरएस के दौरे के बाद किसी भी समय कटड़ा से कश्मीर तक ट्रेन दौड़ाने की घोषणा संभव है। रेलवे ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
दो दिन पूर्व ही रेलवे ने इस ट्रैक से पूरी रेलगाड़ी गुजारी थी। मंगलवार को रेलवे सुरक्षा आयुक्त दिनेश चंद्र देशवाल ने कटड़ा से रियासी तक 16.5 किलोमीटर ट्रैक का ट्राली निरीक्षण किया। वह बुधवार को सीआरएस स्पेशल ट्रेन द्वारा कटड़ा से रामबन के बनिहाल का निरीक्षण करेंगे और इसी से वापस आएंगे।
बनिहाल और बारामूला तक चल रहीं ट्रेन
बता दें कि बनिहाल से कश्मीर के बारामूला तक ट्रेन नियमित दौड़ रही है। ट्राली निरीक्षण से पूर्व सीआरएस श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा रेलवे स्टेशन पर हवन व पूजा में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि जम्मू में रेल मंडल बनने से जम्मू-कश्मीर में एक बड़ा नेटवर्क जुड़ जाएगा। कटड़ा से रियासी तक का ट्रैक उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक का अंतिम चरण है।
यह भी पढ़ें- Train Cancelled: वैष्णो देवी का है प्लान तो ध्यान दें! जम्मू आने वाली ये ट्रेनें रद, कई का बदल जाएगा शेड्यूल
चुनौतियों से भरा रहा टी-1 टनल
कटड़ा में सबसे चुनौतीपूर्ण तथा महत्वपूर्ण 3.2 किलोमीटर लंबी टी-1 के निर्माण में देरी के कारण कार्य अब तक लटका था। इसका कार्य दिसंबर में पूरा हो चुका है। मां वैष्णो देवी के त्रिकुटा पर्वत के नीचे बनी इस टनल में लगातार हो रहे जल का रिसाव सबसे बड़ी बाधा था। बहाव को टनल के दोनों तरफ मोड़ दिया गया है। सफर के दौरान यह टनल पर्यटकों को ठंडक का एहसास भी करवाएगी।
समय सारिणी भी जारी
कटड़ा पहले से ही रेल संपर्क के माध्यम से देश से जुड़ा हुआ है। रेलवे ने कटड़ा से श्रीनगर तक वंदे भारत समेत तीन ट्रेनों की समय सारिणी भी जारी कर दी है। वंदे भारत ट्रेन सफर करीब तीन घंटे 10 मिनट में पूरा करेगी, जबकि मेल एक्सप्रेस ट्रेन करीब तीन घंटे 20 मिनट लेगी। वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी। फिलहाल रात में कोई ट्रेन चलाने का कार्यक्रम नहीं है।
- वंदे भारत छह दिन चलेगी। यह कटड़ा से सुबह 8:10 बजे चलेगी और 11:20 बजे श्रीनगर पहुंचेगी।
- मेल एक्सप्रेस सातों दिन चलेगी। यह कटड़ा से 9:50 पर खुलेगी और 1:10 पर श्रीनगर पहुंचेगी।
- एक अन्य मेल एक्सप्रेस कटड़ा रोजाना चलेगी। दोपहर बाद तीन बजे खुलेगी और शाम 6:20 बजे श्रीनगर पहुंचेगी।
वापसी का टाइम-टेबल
- श्रीनगर से मेल एक्सप्रेस सुबह 8:45 बजे खुलेगी और 12:05 बजे कटड़ा पहुंचेगी।
- वंदे भारत दोपहर 12:45 बजे श्रीनगर से चलकर 3:55 पर कटड़ा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
- दूसमेल एक्सप्रेस श्रीनगर से दोपहर 3:10 बजे चलकर शाम 6:30 बजे कटड़ा पहुंच जाएगी।
यह भी पढ़ें- Train Cancelled: वैष्णो देवी का है प्लान तो ध्यान दें! जम्मू आने वाली ये ट्रेनें रद, कई का बदल जाएगा शेड्यूल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।