Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM हेमंत सोरेन से मिला ग्वाला समाज, आरक्षण व जाति प्रमाण पत्र बनवाने में आ रही समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

    By Jagran NewsEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Tue, 24 Jan 2023 03:37 PM (IST)

    यदुवंशी ग्वाला समाज का प्रतिनिधिमंडल ने चाईबासा परिसदन में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मुलाकात की। इस मौके पर ग्वाला समाज के प्रतिनिधिमंडल ने ग्वाला समाज के विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र बनवाने में आ रही समस्याओं और आरक्षण से संबंधित विषयों पर ज्ञापन सौंपा।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मिला यदुवंशी प्रधान (ग्वाला) समाज का प्रतिनिधिमंडल

    पश्चिमी सिंहभूम, जागरण टीम: यदुवंशी ग्वाला समाज का प्रतिनिधिमंडल ने चाईबासा परिसदन में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मुलाकात की। इस मौके पर समाज के प्रतिनिधिमंडल द्वारा ऑनलाईन पोर्टल में विसंगति होने के कारण पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला खरसावां जिले में 'ग्वाला' समाज के विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र बनाने में आ रही समस्या से अवगत कराते हुए इस संबंध में ज्ञापन सौंपते हुए इसके समाधान का आग्रह किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री ने उपायुक्त को दिये समस्या के समाधान करने के निर्देश

    मुख्यमंत्री ने समाज के प्रतिनिधियों की बातों को गंभीरता से सुना और मौके पर ही उपायुक्त से इस विषय पर चर्चा करते हुए समस्या के समाधान करने पर दिशा-निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने ऑनलाईन पोर्टल में 'ग्वाला' जाति से संबन्धित विसंगति की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।

    ओबीसी आरक्षण पर भी दिया आश्वासन

    इस मौके पर समाज के दीपक प्रधान ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा राज्य में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने का घोषणा की गई है लेकिन पूर्वी सिंहभूम जिले में ओबीसी आरक्षण शून्य होने के कारण यहाँ के विद्यार्थियों को शिक्षा और नौकरी में आरक्षण के लाभ से वंचित होना पड़ रहा है।इस विषय पर भी मुख्यमंत्री ने समाज के लोगों को सकारात्मक आश्वासन दिया।

    यह भी पढ़ें: अवैध खनन मामले में ईडी ने 7 घंटे तक की साहिबगंज डीसी से पूछताछ, सवालों से दिखे असहज,जवाब देने के लिए मांगा समय