Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway News: यात्रियों के लिए खुशखबरी! तेजस राजधानी एक्सप्रेस में लगेगा अतिरिक्त AC कोच

    Updated: Sat, 29 Mar 2025 07:00 AM (IST)

    Indian Railway रेलवे यात्रियों की सुविधा को लेकर लगातार प्रयासरत है। गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की होने वाली भीड़ को देखते हुए ईस्ट कोस्ट रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर और चक्रधरपुर से गुजरने वाली तेजस राजधानी एक्सप्रेस में 01 अप्रैल से लेकर 01 मई तक एक अतिरिक्त एसी कोच लगा कर चलाने की घोषणा कर दी है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की होने वाली भीड़ को देखते हुए ईस्ट कोस्ट रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर और चक्रधरपुर से गुजरने वाली तेजस राजधानी एक्सप्रेस में 01 अप्रैल से लेकर 01 मई तक एक अतिरिक्त एसी कोच लगा कर चलाने की घोषणा कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजधानी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी कोच लगने से यात्रियों को कंफर्म सीट मिल सकेगी। इससे यात्रियों को यात्रा करने में सुगमता होगी।

    इन तिथियों में राजधानी एक्सप्रेस में लगेंगे अतिरिक्त कोच

    • 05 से 26 अप्रैल तक ट्रेन नंबर 20817 भुवनेश्वर-नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस (वाया चक्रधरपुर ) एक अतिरिक्त एसी टू टीयर कोच लग कर चलेगी।
    • 06 से 27 अप्रैल तक ट्रेन नंबर 20818 नई दिल्ली-भुवनेश्वर तेजस राजधानी एक्सप्रेस (वाया चक्रधरपुर ) एक अतिरिक्त एसी टू टीयर कोच लग कर चलेगी।
    • 01 से 29 अप्रैल तक ट्रेन नंबर 22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस ( वाया टाटानगर ) एक अतिरिक्त एसी टू टीयर कोच लग कर चलेगी।
    • 02 अप्रैल से लेकर 01 मई तक ट्रेन नंबर 22824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर तेजस राजधानी एक्सप्रेस ( वाया टाटानगर ) एक अतिरिक्त एसी टू टीयर कोच लग कर चलेगी।

    01 से 06 अप्रैल तक 6 ट्रेनों का परिचालन रहेगा रद

    वहीं, दूसरी ओर आद्रा रेल मंडल में विकासात्मक कार्यों के मद्देनजर दक्षिण पूर्व रेलवे ने 01 से 06 अप्रैल तक 6 ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया है, जबकि एक ट्रेन को शॉट टर्मिनेशन और शॉट ओरिजिनेशन कर चलाने की घोषणा कर दिया है।

    वहीं, रेलवे ने 02 अप्रैल को टाटानगर से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 18601 टाटा हटिया एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग चांडिल, पुरूलिया, कोटशिला स्टेशन की जगह परिवर्तित मार्ग चांडिल, गुंडबिहार, मुरी होते हुए हटिया तक चलेगी। ट्रेनों के रद होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

    ये ट्रेनें इन तिथियों में रद रहेगी

    04 और 06 अप्रैल को ट्रेन नंबर 68090/68089 आद्रा-मिदनापुर-आद्रा मेमू पैसेंजर।

    01 से 06 अप्रैल तक ट्रेन नंबर 68046/68045 आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू पैसेंजर।

    03 अप्रैल तक ट्रेन नंबर 18019/18020 झारग्राम-धनबाद-झारग्राम मेमू एक्सप्रेस।

    ये ट्रेनें शॉट टर्मिनेशन और शॉट ओरिजिनेशन कर चलेंगी

    01 से 06 अप्रैल तक ट्रेन नंबर 68056/68060 टाटानगर-आसनसोल-बराभूम मेमू का परिचालन आद्रा स्टेशन तक होगा। इस ट्रेन का परिचालन अप और डाउन में आद्रा-आसनसोल-आद्रा स्टेशनों के बीच रद रहेगी। 

    यह भी पढ़ें- 

    Jharkhand News: झारखंड को मिलने वाली है एक और सुपरफास्ट ट्रेन, रेल मंत्री ने कर दिया एलान

    Dhanbad News: धनबाद को मिल गई 2 और सुपरफास्ट ट्रेन; प्रयागराज होते हुए पहुंचाएगी जयपुर और अजमेर