टाटानगर से गुजरने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को लेकर आया अपडेट, 18 अगस्त से नहीं जाएगी नई दिल्ली स्टेशन
चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस अब नई दिल्ली स्टेशन तक नहीं जाएगी। अगस्त से यह ट्रेन केवल आनंद विहार स्टेशन तक ही चलेगी। दक्षिण पूर्व रेलवे ने नई दिल्ली स्टेशन पर बढ़ते दबाव के कारण यह निर्णय लिया है। पुरी से आने वाली ट्रेन 18 अगस्त से और आनंद विहार से चलने वाली ट्रेन 20 अगस्त से आनंद विहार स्टेशन तक ही चलेगी।

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर से गुजरने वाली ट्रेन नंबर 12801- 12802 पुरी - न्यू दिल्ली - पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस अगस्त माह से नई दिल्ली स्टेशन तक नहीं चलेगी।
पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का परिचालन आनंद विहार स्टेशन तक होगा। इस संबंध में दक्षिण पूर्व रेलवे के डिप्टी चीफ ऑपरेशंस मैनेजर श्रीनिवास सामंत ने अधिसूचना पत्र जारी कर दिया है।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 18 अगस्त को पुरी से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12801पुरी - न्यू दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का परिचालन आनंद विहार स्टेशन तक होगा और यह ट्रेन आनंद विहार स्टेशन अहले सुबह 03:50 बजे पहुंचेगी।
वापसी में 20 अगस्त से आनंद विहार स्टेशन से चलने वाली ट्रेन नंबर 12802 न्यू दिल्ली - पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का परिचालन आनंद विहार स्टेशन से होगा।
यह ट्रेन आनंद विहार स्टेशन से रात 10:50 बजे पुरी के लिए रवाना होगी। रेलवे ने यह निर्णय नई दिल्ली स्टेशन पर बढ़ते दबाव और प्लेटफॉर्म की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए लिया है।
चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर से पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में नई दिल्ली स्टेशन जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।