Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने 12 स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाए, देखें तारीख के साथ पूरी लिस्ट

    By RUPESH KUMAREdited By: Yogesh Sahu
    Updated: Wed, 25 Jun 2025 07:25 AM (IST)

    दक्षिण पूर्व रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 12 विशेष ट्रेनों की सेवाओं का विस्तार किया है, जो विशेष किराए पर चलेंगी। इनमें से चार ट्रेनें चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर गुजरेंगी। इसके अलावा, श्रावणी मेले के दौरान बाबा बैद्यनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए 11 जुलाई से 5 अगस्त तक गोंदिया-मधुपुर-गोंदिया श्रावणी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन भी चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर चलेगी।  

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे ने यात्रियों की सुविधा तथा उनकी मांग को पूरा करने के उद्देश्य से विशेष किराये पर चलने वाली 12 स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाने की घोषणा कर दी है। इन सभी ट्रेनों में विशेष किराये का प्रावधान है, यानी आम ट्रेनों के मुकाबले यात्रियों को ज्यादा किराये देना पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12 स्पेशल ट्रेनों में चार ट्रेनें चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर गुजरती है। बाकी ट्रेनें खड़गपुर रेल मंडल से होते हुए चलती है।

    ये स्पेशल ट्रेनें इन तिथियों तक चलती रहेगी:

    • 28 जुलाई तक ट्रेन 08611 संतरागाछी-अजमेर स्पेशल चलेगी।
    • 31 जुलाई तक ट्रेन नंबर 08612 अजमेर-संतरागाछी स्पेशल चलेगी।
    • 30 सितंबर तक ट्रेन नंबर 08185 हटिया-दुर्ग स्पेशल चलेगी।
    • 01 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 08186 दुर्ग-हटिया स्पेशल चलेगी।
    • 27 सितंबर तक ट्रेन नंबर 02847 संतरागाछी-दीघा स्पेशल चलेगी।
    • 27 सितंबर तक ट्रेन नंबर 02848 दीघा-संतरागाछी स्पेशल चलेगी।
    • 28 सितंबर तक ट्रेन नंबर 02897 संतरागाछी-दीघा स्पेशल चलेगी।
    • 28 सितंबर तक ट्रेन नंबर 02898 दीघा-संतरागाछी स्पेशल चलेगी।
    • 30 अगस्त तक ट्रेन नंबर 08007 शालीमार-भंजपुर स्पेशल चलेगी।
    • 01 सितंबर तक ट्रेन नंबर 08008 भंजपुर-शालीमार स्पेशल चलेगी।
    • 30 अगस्त तक ट्रेन नंबर 08011 भंजपुर-पुरी स्पेशल स्पेशल चलेगी।
    • 31अगस्त तक ट्रेन नंबर 08012 पुरी-भंजपुर स्पेशल चलेगी।

    11 जुलाई से 5 अगस्त तक चक्रधरपुर रेल मंडल होकर चलेगी गोंदिया-मधुपुर-गाेंदिया श्रावणी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

    श्रावणी मेले के दौरान बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर जाने वाले भक्तों को रेलवे ने बड़ा तोहफा दिया है। साउथ इस्ट सेंट्रेल रेलवे ने 11 जुलाई से 5 अगस्त तक चक्रधरपुर रेल मंडल से होते हुए गोंदिया- मधुपुर - गाेंदिया के बीच ट्रेन नंबर 08855/08856 श्रावणी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा कर दी है।

    श्रावणी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के चलने से एक ओर यात्रियों को सुविधा मिलेगी साथ ही यात्रियों को कंफर्म बर्थ मिलेगा।

    रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन नंबर 08855 गोंदिया - मधुपुर श्रावणी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 11 जुलाई, से 04 अगस्त गाेंदिया स्टेशन से सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार एवं सोमवार काे होगा।

    वहीं, वापसी में ट्रेन नंबर 08856 मधुपुर-गोंदिया फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 12 जुलाई, से 08 अगस्त मधुपुर स्टेशन से सप्ताह के प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को चलेगी।

    इस ट्रेन का ठहराव अप व डाउन में चक्रधरपुर रेल मंडल के झारसुगुडा, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर स्टेशनों में रेलवे ने प्रदान किया है। स्पेशल ट्रेन में 02 एसएलआरडी, 06 जनरल, 7 स्लीपर, 01 थर्ड एसी और 02 एसी टू टीयर कोच सहित कुल 18 कोच लगे होंगे।