पटरी पर चल रहे विशाल हाथी को भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल ट्रेन ने मारी टक्कर, दो घंटे ट्रेनों का परिचालन हुआ ठप
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में चक्रधरपुर रेल मंडल के पास भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल ट्रेन से हाथी टकरा गया। घटना सागरा-सोनाखान स्टेशनों के बीच हुई जिससे रेल परिचालन बाधित हुआ। वन विभाग द्वारा रेलवे को हाथी की सूचना नहीं दी गई थी जिससे हादसा हुआ। घायल हाथी को बचाने के प्रयास जारी हैं और दो घंटे बाद तीसरी रेल लाइन से परिचालन शुरू किया गया।

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के ओडिशा में स्थित सागरा-सोनाखान स्टेशनों के बीच डाउन रेल लाइन के किलोमीटर पोल नंबर 453/24 के बीच ट्रेन नंबर 02832 भुवनेश्वर - धनबाद स्पेशल ट्रेन से एक हाथी टकरा गया। टकराने के बाद घायल हाथी अप रेल लाइल के किलोमीटर पोल नंबर 453/23 के समीप रेल लाइन पर अधमरा हालत में पड़ा था।
यह घटना गुरुवार सुबह 05:15 बजे की बताई जा रही है। घटना के बाद रेल प्रशासन ने अप, डाउन एवं थर्ड रेल लाइन में दो घंटे तक ट्रेनों का परिचालन ठप रहा। वहीं, घटना की सुचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों की मौके पर भीड़ जमा हो गई।
इस मामले में यह भी पता चला है की वन विभाग के द्वारा रेलवे को पटरी के आस पास हाथी के होने की कोई सूचना नहीं दी गयी थी। जिसके कारण ट्रेन अपनी पूरी रफ़्तार में थी।
अचानक रेल पटरी पर हाथी के सामने आने से रेल चालक तेज गति में चल रही ट्रेन को रोकने में नाकाम रहा। नतीजा यह हुआ की ट्रेन ने सीधे पटरी पर खड़े हाथी को जोरदार टक्कर मार दी।
हाथी ट्रेन के तेज धक्के के साथ बगल वाली पटरी पर धराशायी हो गया। इस दुर्घटना में हाथी को गंभीर चोट आई है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
प्रथम दृष्टया इस घटना के लिए वन विभाग के कार्यशैली पर सवाल उठाये जा रहे है। क्योंकि जिस जगह पर यह हादसा हुआ है वहां वनकर्मी के पहरेदारी भी रहती है और यह इलाका एलिफेंट जॉन के लिए चिह्नित भी किया गया है।
लेकिन इसके बावजूद रेल पटरी पर हाथी के मौजूद होने की सूचना रेलवे तक नहीं पहुंच पायी। अगर सही समय पर हाथी के पटरी पर होने की खबर मिली होती तो हाथी ट्रेन की चपेट में आने से बच सकता था।
खास बात यह भी है की इस हादसे में ट्रेन भी दुर्घटनाग्रस्त हो सकती थी लेकिन ट्रेन बाल बाल बच गयी है।हाथी से टकराने के बाद ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होती तो जानमाल का भारी नुकसान हो सकता था।
अब इस पुरे मामले को लेकर वन विभाग और रेलवे में फिर से तनातनी है। वहीं रेलवे और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर बचाव राहत के कार्य में लगे हुई है। हाथी को मेडिकल सुविधा देकर उसे बचाने की कार्रवाई की जा रही है।
दो घंटे के बाद तीसरी रेल लाइन से शुरू हुआ परिचालन
सागरा-सोनाखान स्टेशनों के बीच स्पेशल ट्रेन से हाथी के टकराने के कारण दो घंटे तक अप, डाउन एवं थर्ड रेल लाइन में ट्रेनों का परिचालन रेल प्रशासन ने रोक रखा था।
रेलवे के अधिकारियों के घटना स्थल पहुंच कर पहली डाउन ट्रेन को थर्ड रेल लाइन से बैंकिंग इंजन के माध्यम से गारपोस स्टेशन सुबह 07:10 बजे और सागरा सुबह 07:18 बजे प्रस्थान किया गया। वहीं पहली अप ट्रेन को थर्ड रेल लाइन से सोनाखान सुबह 07:43 बजे गुजारा गया।
इन ट्रेनों को कंट्रोल किया गया
- ट्रेन नंबर 22358 गया - मुम्बई लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस को झारसुगुडा स्टेशन में सुबह 09:04 बजे से रोक कर रखा गया।
- ट्रेन नंबर 22839 राउरकेला - भुवनेश्वर इंटरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस को झारसुगुडा में 09:16 बजे से रोक कर रखा गया।
- ट्रेन नंबर 12130 हावड़ा - पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस को सुबह 05:45 बजे से कलुंगा स्टेशन में रोक कर रखा गया था। इसके बाद सुबह 06:44 बजे पुणे के लिए रवाना किया गया।
- ट्रेन नंबर 18005 हावड़ा जगदलपुर संबलेश्वरी एक्सप्रेस को सोनाखान स्टेशन सुबह 08:36 बजे से लेकर सुबह 08:53 बजे तक रोक कर रखा गया था।
- ट्रेन नंबर 12834 हावड़ा - अहमदाबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस को सागरा स्टेशन से सुबह 09:34 बजे रवाना किया गया।
यह भी पढ़ें- नई दिल्ली के लिए चलेंगी 10 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनें, यूपी के कई स्टेशनों को करेंगी कवर; देखें लिस्ट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।