By Md TaquiddianEdited By: Aysha Sheikh
Updated: Sat, 16 Dec 2023 12:01 PM (IST)
Hemant Soren आज सीएम हेमंत सोरेन मंझारी आ रहे हैं। सीएम आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसकी तैयारी जिला प्रशासन की ओर से ...और पढ़ें
संवाद सहयोगी, चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला के मंझारी प्रखंड अंतर्गत रोलाडीह पंचायत स्थित राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय प्रांगण में शनिवार को आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचेंगे। इसकी तैयारी जिला प्रशासन की ओर से पूरी कर ली गई है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
शुक्रवार को मझगांव विधायक निरल पुरती, उपायुक्त अनन्य मित्तल, पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर समेत अन्य पदाधिकारियों ने अंतिम तैयारी का जायजा लिये। जिसमें कार्यक्रम स्थल पर वीआइपी स्टेज, मीडिया गैलरी, लाभुकों की बैठने की व्यवस्था आदि की जानकारी ली। साथ ही कार्यक्रम स्थल के आसपास सुरक्षा की पूरी व्यवस्था रहेगी।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित करने के साथ ही राज्य सरकार की ओर से दी जाने वाली योजनाओं से जुड़ी परिसंपतियों का वितरण भी करेंगे।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, ग्रामीण विकास विभाग मंत्री झारखंड सरकार आलमगीर आलम, श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री झारखंड सरकार सत्यानंद भोक्ता, महिला एवं बाल विकास मंत्री झारखंड सरकार जोबा मांझी, सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा, सदर विधायक दीपक बिरुवा, मझगांव विधायक निरल पुरती, खरसावां विधायक दशरथ गागराई, चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव, जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकू व जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरीन समेत अन्य अतिथि मौजूद रहेंगे।
2 घंटे 20 मिनट तक कार्यक्रम स्थल पर रुकेंगे सीएम
मंझारी प्रखंड में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में 12.20 बजे रांची से हेलिकाप्टर से मंझारी के लिए प्रस्थान करेंगे। एक बजे मंझारी प्लस टू उच्च विद्यालय मैदान में बने अस्थायी हेलिपैड पहुंचेंगे। गार्ड आफ आनर लेने के बाद 1.10 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। 3.25 बजे कार्यक्रम स्थल से निकल कर हेलिपैड पहुंचेंगे। 3.30 बजे हेलिकाप्टर से रांची के लिए प्रस्थान करेंगे।
सभी कर्मियों को मुख्यालय नहीं छोड़ने का निर्देश
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यक्रम को देखते हुए सभी सरकारी पदाधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टी रद्द की गयी है। साथ ही साथ सभी को मुख्यालय नहीं छोड़ने का निर्देश दिया गया है। अक्सर देखा जाता है कि शनिवार को अधिकतर पदाधिकारी दोपहर 2 बजे के बाद अपने मूल स्थान रांची अथवा जमशेदपुर चले जाते हैं। रविवार को परिवार के साथ छुट्टी का आनंद लेकर सोमवार को सुबह 11 बजे के बाद कार्यस्थल पहुंचते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।