हाटगम्हरिया में बजरंग बली के झंडे को लेकर बवाल, दुकानदार से मारपीट; पुलिस ने 1 को हिरासत में लिया
हाटगम्हरिया में बजरंग बली का झंडा लगाने को लेकर शनिवार को विवाद हो गया। झंडा नहीं हटाने पर दुकानदार से मारपीट की गई। आक्रोशित दुकानदार संघ ने बाजार बंद कर दिया। पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला है। पिछले साल भी रामनवमी को लेकर विवाद हुआ था। इस बार हिंदू समाज जुलूस निकालने की तैयारी में है।

संवाद सूत्र, हाटगम्हरिया। असमाजिक तत्वों द्वारा बजरंग बली के झंडे को लेकर हाटगम्हारिया मुख्य बाजार में शनिवार को विवाद उत्पन्न हो गया। बजरंग बली का झंडा अपनी दुकान से नहीं हटाने पर दुकानदार से कुछ स्थानीय लोगों ने मारपीट की।
घटना से आक्रोशित होकर दुकानदार संघ ने बाजार बंद कर दिया। पुलिस ने मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है, अन्य की पहचान की जा रही है।
घटना के संबंध में पीड़ित शुभम कुमार गुप्ता ने कहा कि शनिवार की सुबह लगभग 9 बजे कुछ लोग बगल के चाय दुकान पर बैठ कर बातें कर रहे थे।
पीड़ित शुभम कुमार गुप्ता।
उसी समय बगल के दुकानदार मानो गोबिन्द साहू को मेरे चाय की दुकान पर भेज कर बजरंग बली का झंडा उतारने को कहा गया।
इसी दौरान जैरपी गांव निवासी छोटेलाल सिंकू समेत अन्य लोगों के द्वारा मेरे दुकान में आकर बजरंग बली के झंडे को उतार कर जला देने को कहा गया। इतना कहने के तुरंत बाद छोटे लाल सिंकु ने मुझसे मारपीट करते हुए मुझे थप्पड़, लात-घूसा से मारा।
मारपीट की घटना को देखते हुए किसी ने थाना को सूचित कर दिया। तुरंत ही हाटगम्हरिया थाना की पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर मामला को शांत कराया। इसकी जानकारी अन्य दुकानदारों को होने पर तत्काल ही विरोध करते हुए हाटगम्हरिया बाजार में सभी लोगों ने दुकान को बंद करते हुए विरोध किया।
साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। इसकी जानकारी होते ही सदर अनुमंडल पदाधिकारी संदीप अनुराग टोप्पो और जगन्नाथपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राफेल डुंगडुंग घटनास्थल पर पहुंच कर सभी को समझाते हुए आरोपी की गिरफ्तारी, सुरक्षा का भरोसा दिया और बंद बाजार को खुलवाया गया।
वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने तत्काल ही फ्लैग मार्च निकालने का निर्णय लिया। सदर एसडीओ संदीप अनुराग टोप्पो और एसडीपीओ राफेल डुंगडुंग के नेतृत्व बाजार क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाल कर लोगो को शांति का संदेश दिया।
इस दौरान बीडीओ सालखु हेम्ब्रम, अंचल अधिकारी ऋषि देव कमल, अंचल निरीक्षक (पुलिस) वासुदेव मुण्डा, थाना प्रभारी हाटगम्हरिया अशोक कुमार राय, थाना प्रभारी जगन्नाथपुर संजय कुमार सिंह समेत काफी संख्या में सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
पिछले साल आदिवासी समुदाय ने नहीं निकालने दिया था रामनवमी जुलूस
पिछले साल भी आदिवासी समुदाय के द्वारा रामनवमी को लेकर विवाद उत्पन्न किया गया था। इस सम्बन्ध में तत्कालीन सदर एसडीओ की उपस्थिति में जुलूस नहीं निकलने की बात पर सहमति बनी थी।
हिन्दु समुदाय के लोगों ने दुखी मन से बात मान ली और बड़े ही सादगी से अपने अराध्य की शोभा यात्रा निकाली थी, लेकिन इस बार हिंदू समाज रामनवमी में जुलूस निकालने की तैयारी में है।
साथ ही रामनवमी त्योहार को देखते हुए सभी अपने घरों और दुकानों में भगवान बजरंग बली का झंडा लगा कर खुशी मना रहे हैं। लेकिन लोग पिछले बार की घटना को इसे जोड़ कर देख रहे हैं।
इस घटना को किसी भी दृष्टिकोण के सही नहीं कहा जा सकता है। बहुत ही गलत हुआ है। किसी को भी किसी के धर्म से खिलवाड़ करने का अधिकार नहीं है। प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बागुन सिंकु नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया। उससे पूछताछ के बाद अन्य शरारती तत्वों को गिरफ्तार किया जाएगा। प्रशासन हमेशा जनता के साथ है। पूर्व की भांति रामनवमी का त्योहार मनाएं। आपकी सुरक्षा पुलिस प्रशासन करेगा।- संदीप अनुराग टोप्पो, एसडीओ सदर।
यह भी पढ़ें-
Ranchi News: रामनवमी को लेकर सभी थानेदारों के लिए जारी हुई नई गाइडलाइन, एक चूक पर हो जाएगा एक्शन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।